डीजीपी स्पेशल डाॅ. जतिंदर जैन, डीआईजी बठिंडा रेंज हरजीत सिंह और एसएसपी बठिंडा डाॅ. ज्योति यादव बैंस सर्च से जुड़ी जानकारियां सांझा करते हुए।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को और तेज करते हुए बठिंडा पुलिस द्वारा शनिवार को जिले में विशेष कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन का उद्देश्य नशे के हॉट स्पॉट एरिया में सघन तलाशी लेकर नशा तस्करों पर शिकंजा कसना और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत करना रहा।
ऑपरेशन की अगुआई डीजीपी स्पेशल डाॅ. जतिंदर जैन, डीआईजी बठिंडा रेंज हरजीत सिंह और एसएसपी बठिंडा डाॅ. ज्योति यादव बैंस ने स्वयं की। कासो ऑपरेशन के तहत बठिंडा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित नशा प्रभावित इलाकों को चारों ओर से घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और ठिकानों की गहन जांच की। ऑपरेशन में विभिन्न थाना प्रभारियों, पुलिस कर्मचारियों, महिला पुलिस और स्पेशल टीमों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें- 11 लाख ठगी केस में आरोपित ने मांगी जमानत, चंडीगढ़ पुलिस की लापरवाही पर हाईकोर्ट सख्त, डीजीपी तलब
डॉ. ज्योति यादव सर्च से जुड़ी जानकारियां नोट करते हुए।
डीजीपी स्पेशल डॉ. जतिंदर पहुंचे
डीजीपी स्पेशल डाॅ. जतिंदर जैन ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा न जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन नशा मुक्त समाज के संकल्प पर पूरी तरह गंभीर है और इसके लिए लगातार ऐसे ऑपरेशन चलाए जाएंगे।
उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि वे नशा तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी को बिना डर पुलिस के साथ साझा करें।
यह भी पढ़ें- कॉन्स्टेबल की 20 साल पुरानी विभागीय सजा को हाईकोर्ट ने की रद, सीनियर अधिकारी के साथ झगड़े के कारण रोक दी थी वेतन वृद्धि
जारी रहेंगे औचक सर्च ऑपरेशन
डीआईजी हरजीत सिंह ने बताया कि कासो ऑपरेशन के दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और पुराने मामलों में वांछित व्यक्तियों की भी जांच की गई। वहीं एसएसपी डाॅ. ज्योति यादव बैंस ने कहा कि बठिंडा पुलिस नशे की सप्लाई चेन को जड़ से खत्म करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे औचक और व्यापक ऑपरेशन जारी रहेंगे।
एसएसपी ने यह भी कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस के साथ-साथ समाज की भागीदारी बेहद जरूरी है। युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- लोपोके सरकारी अस्पताल में मरीज की संदिग्ध मौत, परिवार ने स्टाफ पर टॉर्चर और लापरवाही के आरोप लगाए |
|