फैक्ट्री के बाहर मौजूद पुलिस।
जागरण संवाददाता, बठिंडा। बठिंडा के इंडस्ट्री एरिया ग्रोथ सेंटर स्थित एक दवा निर्माण फैक्ट्री में शनिवार को सेहत विभाग की संयुक्त टीमों ने औचक चेकिंग की। यह कार्रवाई एक गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जिसमें फैक्ट्री में संदिग्ध गतिविधियों की बात सामने आई थी। जानकारी मिलने पर बठिंडा और श्री मुक्तसर साहिब के डिप्टी कमिश्नरों ने आपस में समन्वय कर दोनों जिलों की संयुक्त टीमें गठित कीं और फैक्ट्री में अचानक जांच शुरू कर दी।
सेहत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, छापेमारी के दौरान फैक्ट्री प्रबंधन और स्टाफ से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। खबर लिखे जाने तक टीमें फैक्ट्री परिसर में ही मौजूद थीं और विभिन्न दस्तावेजों की जांच चल रही थी। प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि फैक्ट्री के पास ड्रग प्रोडक्शन से संबंधित वैध लाइसेंस मौजूद है।
यह भी पढ़ें- बटाला रोड स्थित होंडा शोरूम में लाखों की चोरी, लुटेरा गिरोह शटर काटकर तिजोरी उठाकर फरार
जांच के दौरान टीमों ने फैक्ट्री में उपयोग होने वाले कच्चे माल की खरीद, स्टॉक रजिस्टर, बिल, तैयार दवाइयों के उत्पादन रिकॉर्ड और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की। अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री में फिलहाल तीन प्रकार की दवाइयों का निर्माण किया जा रहा है और इन सभी का लाइसेंस नियमानुसार उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें- बठिंडा पुलिस ने जिले में चलाया कासो ऑपरेशन, नशे के हॉट स्पॉट एरिया की हुई सघन चेकिंग
फैक्ट्री में कच्चे माल का स्टॉक मौजूद
फैक्ट्री चार मंजिलों में संचालित होती है और वहां बड़ी मात्रा में तैयार दवाइयों तथा कच्चे माल का स्टॉक मौजूद है, जिसकी जांच में समय लग सकता है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अभी तक किसी भी गंभीर अनियमितता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन पूरी रिपोर्ट आने तक कोई अंतिम टिप्पणी नहीं की जा सकती। यदि जांच में किसी भी प्रकार का उल्लंघन या गैरकानूनी गतिविधि सामने आती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
चेकिंग के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें- 11 लाख ठगी केस में आरोपित ने मांगी जमानत, चंडीगढ़ पुलिस की लापरवाही पर हाईकोर्ट सख्त, डीजीपी तलब |