LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 115
संवाद सहयोगी, मुजफ्फरनगर। शुक्रवार देर रात कोहरे ने जमकर कहर बरपाया। कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई और पीनना बाईपास के निकट डिवाइडर से बाइक टकराने पर सात बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई। युवक पेपर मिल में मजदूरी करता था। स्वजन व ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम होने के बाद शव को पेपर मिल के बाहर रखकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की।
यह हादसा शुक्रवार देर रात लगभग एक बजे नगर कोतवाली क्षेत्र के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीनना बाईपास के निकट हुआ। भोपा रोड स्थित सिल्वर टोन पेपर मिल से नौकरी करके लौट रहे 38 वर्षीय सन्नी पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम अलीपुर कलां थाना तितावी की बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
कोहरे में दृश्यता कम होने की वजह से उसे डिवाइडर नहीं दिखा। सन्नी ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन तेज रफ्तार होने के कारण उसका सिर जमीन पर तेजी से लगा, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नगर कोतवाली पुलिस पहले सन्नी को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंची, यहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने पर उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भिजवाया।
शनिवार को पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर में शव लेकर लौट रहे स्वजन व ग्रामीणों ने सिल्वर टोन पेपर मिल के बाहर शव रखकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। मिल प्रशासन ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इसपर स्वजन शव लेकर वापस लौट गए।
अलीपुर कलां के ग्राम प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि सन्नी अपने घर में इकलौता बेटा था। उसकी सात बहने है, जिनमें से छह उससे बड़ी है, जिनकी शादी हो गई। जबकि छोटी बहन अभी अविवाहित है। ढाई साल पहले मोदीनगर की सीमा से के साथ सन्नी की शादी हुई थी।
लगभग डेढ़ साल पहले सन्नी की पत्नी सीमा ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था। एक माह पहले ही जुड़वा बेटियों का जन्मदिन मनाया था। घर में खुशी का माहौल था। सन्नी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। उसके पिता शादी समारोह आदि में बर्तन धोने का काम करते है। परिवार में कमाने वाला केवल सन्नी था। सन्नी अपने पीछे दो मासूम बेटियों, पत्नी व माता-पिता को रोते छोड़ गया है। |
|