प्रयागराज में मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर संगम पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माघ मेला के मुख्य स्नान पर्व को लेकर प्रशासन और पुलिस की ओर से बड़ी प्लानिंग की गई है। संगम को एटीएस तथा अर्द्धसैनिक बलों के हवाले कियाा गया है। संगम के सर्कुलेटिंग एरिया में संगम नोज, संगम माउथ, यमुना पट्टी व गंगा पट्टी में चार एडीएम जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किए गए हैं। इनके साथ चार एसडीएम भी सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर लगाए गए हैं। संगम पर घुड़सवार पुलिस के साथ ही डाग स्क्वायड तथा क्यूआरटी की छह टीमें लगाई गई हैं।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इस स्नान पर्व को लेकर आसपास के जिलों मीरजापुर, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही से भी एडीएम और एसडीएम बुला लिए गए हैं। वीआइपी घाट, किला घाट पर दो जोनल मजिस्ट्रेट, दो सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। माघ मेला के सबसे बड़े स्नान घाट एरावत पर दो जोनल मजिस्ट्रेट तथा दो सेक्टर मजिस्ट्रेट हैं। सभी पांटून पुलों तथा सभी स्नान घाटों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं, जिनके साथ सीओ व इंस्पेक्टर फोर्स के साथ तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा त्रिवेणी मार्ग, अक्षयवट मार्ग, जगदीश रैंप, काली मार्ग, गंगा पथ, संगम अपर मार्ग, सगम लोअर मार्ग पर एसडीएम स्तर के अधिकारी फोर्स के साथ भ्रमण पर रहेंगे। मुख्य चौराहों पर भी मजिस्ट्रेटों को लगाया गया है। संगम क्षेत्र में बनाए गए वाच टावरों पर भी एसडीएम लगाए गए हैं। मेला के प्रवेश मार्ग, मधवापुर तिकोनिया, फोर्ट रोड चौराहा (अलोपीबाग फ्लाईओवर के नीचे), मिंटो पार्क, दारागंज में दशाश्वमेध घाट के पास, नागवासुकि मंदिर के नीचे, झूंसी के विभिन्न इंट्री प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट तैनात हैं।
तीनों पुलों पर वाहनों का आवागमन बंद
मौनी अमावस्या पर गंगा पर फाफामऊ आजाद सेतु, यमुना पर नया और पुराना पुल बंद करा दिया गया है। तीनों पुलों पर सिर्फ पैदल यात्रियों का ही आवागमन हो रहा है। शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटे तक तीनों पुलों को बंद रखने का प्रशासन ने निर्णय लिया है। मौनी के स्नान पर्व पर प्रशासन के मेगा प्लान के तहत अलोपीबाग फ्लाईओवर पर भी वाहन की नो इंट्री है। भीड़ को नियंत्रित तथा श्रद्धालुओं के सुगम यात्रा के लिए शनिवार रात में 12 बजे से सभी 10 इमरजेंसी प्लान लागू किए गए हैं। इन प्लान के मुताबिक ही पर्व संपन्न हो रहा है। तीनों पुलों के दोनों छोरों पर मजिस्ट्रेट व इंस्पेक्टर लगाए गए हैं। |