घमासान के बाद जिला पंचायत से 40 करोड़ के विकास कार्यों का टेंडर निरस्त।
जागरण संवाददाता, गाजीपुर। जिला पंचायत से निकाले गए 40 करोड़ के विकास कार्यों का टेंडर आपसी घमासान और ठेकेदारों की प्रतिस्पर्धा के कारण निरस्त कर दिया गया। 2025-26 का यह बजट 31 मार्च तक खर्च होना चाहिए। हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष की ओर से टेंडर कराने में आ रही कठिनाई कां हवाला देते हुए अपरिहार्य कारणों से निरस्त करने की सूचना जारी कर दी गई है।
जिला पंचायत से नाली, सीसी रोड, खंडजा आदि कार्यों के लिए टेंडर निकाला गया है। करीब तीन सौ से अधिक कार्य कराए जाने हैं। इसको लेकर काफी समय से घमासान चल रहा है। 67 सदस्यों वाली जिला पंचायत में काफी सदस्य बराबर हिस्सेदारी से विकास कार्य कराने की मांग को लेकर बोर्ड बैठकों में हंगामा भी करते रहे।
सदस्यों से किसी तरह से बात बनी तो करीबी मुखर हो गए। कई दिनों तक आप में बातचीत हुई, लेकिन रास्ता नहीं निकला। आपसी नाराजगी की वजह से शुक्रवार को कई बड़े कार्यों पर टेंडर डाल दिए गए। इससे टेंडर मैनेज की मंशा पर पानी फिर गया। ऑनलाइन इस प्रक्रिया में करीब 100 टेंडर डलने की संभावना है।
शनिवार को जिला पंचायत में ठेकेदारों का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन ऐन वक्त पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह की ओर से टेंडर कराने में कठिनाई आने का हवाला देते हुए अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया। अपर मुख्य अधिकारी संतोष कुमार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के आदेश पर टेंडर प्रक्रिया निरस्त करने का पत्र जारी कर दिया। |
|