संवाद सहयोगी, रामपुर। कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति सऊदी अरब में रहकर फोन पर उसे तीन तलाक की धमकी दे रहा। स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुर उत्तरी निवासी पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 3 जुलाई 2024 को उत्तराखंड के थाना गदरपुर क्षेत्र अंतर्गत गांव मुकन्दपुर निवासी असगर अली से मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी। आरोप है कि शादी के तीन-चार माह बाद से ही ससुरालीजन उसके साथ गाली-गलौज, अभद्रता और मानसिक उत्पीड़न करने लगे। इस दौरान तबीयत खराब होने पर उसे मायके भेज दिया गया।
पीड़िता का कहना है कि इसी बीच उसका पति चोरी-छिपे सऊदी अरब चला गया। जब उसने पति से फोन पर संपर्क किया तो वह धमकाने लगा और तीन तलाक देने की बात कहने लगा। पीड़िता के अनुसार, 2 जनवरी 2026 को वह अपने पिता के साथ गांव मुकन्दपुर गई थी।
वहां पहुंचते ही जेठ शेर अली, सास हसीना, ननद रुखसार, नंदोई जाकिर अली निवासी गांव कुम्हारिया कला, थाना मिलकखानम और उसकी पत्नी नसरीन जहां मौके पर आ गए। आरोप है कि सभी ने मिलकर गाली-गलौज की और मारपीट की।
पीड़िता का यह भी आरोप है कि जेठ ने अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग जमा हो गए, जिसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने इस घटना की तहरीर स्वार कोतवाली में दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति समेत सात ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। |
|