मस्क और रयान एयर के सीईओ के बीच नोकझोंक (फाइल फोटो)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। अमेरिका की प्रमुख एयरलाइन कंपनी रयान एयर के सीईओ माइकल ओ\“लेरी को इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स के अरबपति मालिक एलन मस्क द्वारा खुलेआम मूर्ख कहे जाने की टीस परेशान कर रही है। काफी गहरे तक असर कर गया है। इसीलिए वह मस्क को घेरने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते।
शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी जब एक्स के ठप होने की सूचना मिली तो माइकल एलन मस्क से चुटकी लेते हुए पूछ बैठे, \“एलन मस्क, आपको वाई-फाई की जरूरत है क्या।\“ इस पर तुरंत जवाब देते हुए मस्क ने जवाब देते हुए लिखा कि क्या में रयान एयर को खरीद लूं और जिसके नाम में रयान हो, उसे इसका प्रमुख बना दूं?
मस्क का जवाब बहुप्रसारित हो गया और एक्स यूजर्स ने भी टिप्पणियां शुरू कर दीं। यूजर्स ने मस्क को रयान एयर खरीदने की सलाह दी, वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा कि खरीदारी में सावधानी भी बरतें क्योंकि वे आपको न्यूनतम कीमत का प्रस्ताव देंगे, जो देखने में अच्छा लगेगा, लेकिन उसके साथ रयान एयर वाले बहुत सारी शर्तें और अतिरिक्त कीमतें भी जोड़ते चले जाएंगे।
बता दें कि इससे पहले मस्क और माइकल एक दूसरे से एक्स पर भिड़ चुके हैं। दोनों एक दूसरे को बेवकूफ घोषित कर चुके हैं। दोनों के बीच झगड़ा बीते बुधवार को शुरू हुआ, जब ओ\“लेरी ने रयान एयर के 600 से ज्यादा जेट के बेड़े में मस्क की इंटरनेट कंपनी, स्टारलिंक का डिवाइस लगाने से मना कर दिया।
ओ\“लेरी ने एंटीना की वजह से होने वाले ड्रैग से ईंधन कीमतों पर पड़ने वाले असर का हवाला दिया, और अनुमान लगाया कि इस सर्विस पर एयरलाइन को हर साल 2.5 करोड़ डॉलर तक का खर्च आएगा।
उन्होंने कहा था कि एंटीना को फ्यूजलेज (जहाज के ढांचे) पर लगाना होगा। इसके वजन और ड्रैग की वजह से दो प्रतिशत ईंधन पेनाल्टी भी जुड़ जाएगी। इसके अलावा, ऐसी उम्मीद भी नहीं है कि घंटेभर के हवाई सफर के लिए यात्री वाई-फाई पर खर्च करने के इच्छुक होंगे।
इस पर, मस्क ने अपने जवाब में कहा कि रयान एयर के प्रमुख को \“गलत सूचना\“ मिली है और वह ये भी नहीं जानते कि स्टारलिंक डिवाइस लगाने से ईंधन पर पड़नेवाले असर को कैसे मापा जाता है। मस्क ने एक्स पर लिखा कि रयान एयर के सीईओ अव्वल दर्जे के मूर्ख हैं।
मस्क ने कहा कि हवाई यात्रा के दौरान कनेक्टिविटी एक विलासिता की बजाय यात्रियों की अपेक्षा होती है और अन्य एयरलाइंस के पास इंटरनेट होने से रयान एयर बाजार में पिछड़ सकती है। यात्री इस एयरलाइन से दूर हो सकते हैं। |
|