LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 565
साहिबाबाद थानक्षेत्र के मोहननगर स्थित ओमनगर के मकान में अचानक आग लग गई।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। साहिबाबाद थानक्षेत्र के मोहननगर स्थित ओमनगर गली नंबर चार स्थित एक मकान मे शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। खिड़की से आग की लपटें निकलती हुई देखकर पड़ोसियों ने दमकल विभाग को सूचा दी।
माैके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट से आग का अंदेशा जताया जा रहा है। इस घटना में मकान में रखा सभी सामान जल गया। हादसे के समय मकान में कोई नहीं था, इसके चलते अनहोनी टल गई।
ओमनगर गली नंबर चार में विजेंद्र का फ्लैट है। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक मकान में आग लग गई। खिड़की से आग की लपटें निकलती हुई देखकर पड़ोसियों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि मौके पर दमकल की दो गाड़ियां रवाना की गईं।
जब तक टीम मौके पर पहुंची तो आग विकराल रूप ले चुकी थी। पहली मंजिल पर लगी ने भूतल को भी कब्जे में ले लिया। इससे गली में अफरातफरी मच गई। दमकल की दो टीमों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि आग में पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में नहाते हुई महिला की बनाई अश्लील वीडियो, फिर किया दो महीने तक दुष्कर्म |
|