जागरण संवाददाता, अलीगढ़। कासगंज थाने में तैनात दारोगा नरेंद्र सिंह के खिलाफ एंटी करप्शन थाने में पहला मुकदमा दर्ज किया गया है।
दारोगा पर आय से अधिक संपत्ति जुटाने का आरोप है। दारोगा फिलहाल कासगंज के महिला थाने में तैनात है। चंडौस थाने में बतौर एसएसआइ तैनात रहे नरेंद्र को तीन साल पहले आगरा की एंटी करप्शन सेल ने 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।
आरोप था कि उसने महेंद्र सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय (चंडौस) के प्रबंधक के खिलाफ दर्ज मुकदमे में सहायता के नाम पर रुपये देने का दबाव बनाया था। मना करने पर जेल भेजने की धमकी दी। पुलिस ने तब नरेंद्र को जेल भेजा था। सवा साल बाद उसे जमानत मिल गई।
गिरफ्तारी के दौरान ही दारोगा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच की गई। एंटी करप्शन थाने की जांच में पाया गया कि बिजनौर के नूरपुर क्षेत्र निवासी नरेंद्र सिंह ने वर्ष 2009 से 2022 तक आय से अधिक 56.6 लाख रुपये जुटाए। एंटी करप्शन थाने के प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। |
|