प्रधानाचार्य और अध्यापक को 12वीं की छात्रा का चाचा बनकर एक व्यक्ति ने धमकाया।
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। टीलामोड़ थाना क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा का चाचा बनकर आरोपित ने प्रिंसिपल व अध्यापक को धमकाया और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। आरोपित ने फेसबुक व इंस्टा पर फर्जी आइडी बनाकर क्लासरूम के स्क्रीन शाट भेजे और दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
इस घटना के बाद से अध्यापक काफी डरे हुए हैं। प्रिंसिपल ने मामले में थाने में शिकायत की लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने डीसीपी ट्रांस हिंडन से शिकायत की तो उनके निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फर्रुखनगर स्थित एक स्कूल के प्रधानाचार्य का कहना है कि उन्हें एक अनजान नंबर से वाट्सएप पर स्कूल व क्लासरूम के कुछ स्क्रीन शाट मिले। इसे भेजने वाले ने अपने को 12वीं कक्षा की एक छात्रा का चाचा बताया था। आरोपित ने उन्हें धमकी देते हुए और स्कूल की बदनामी न करने की बात कहते हुए दो लाख रुपये की मांग की।
उन्होंने कक्षा के शिक्षक का इंस्टा व फेसबुक आइडी चेक किया तो पता चला कि जिस आइडी से मैसेज आए हैं वह फर्जी हैं। आरोपित ने क्लास के छात्रों व सभी अध्यापकों को भी मैसेज किए। आरोपित ने अध्यापक के बारे में भी उल्टा-सीधा कहा। छात्रा के स्वजन से बात की गई तो उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी।
प्रिंसिपल का कहना है कि मामले में उन्होंने पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने डीसीपी ट्रांस हिंडन से शिकायत की। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। थाने में तहरीर पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई इसकी जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद के केएम रेजिडेंसी में जर्जर बालकनी का कोना गिरा, बड़ा हादसा टला |
|