LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 955
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर में एक कोठी में रहने वाले कामगार के स्वजन की शनिवार को तबीयत बिगड़ गई। उल्टी होने पर चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक किशोर की मौत हो गई।
अस्पताल से पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की है। पुलिस का कहना है कि फूड प्वाइजनिंग के करना किशोर की मौत होना लग रहा है। पोस्टमार्टम से मौत की सही वजह का पता चलेगा।
पुलिस के मुताबिक राजनगर सेक्टर दो में एक कोठी में काम करने वाले नेपाल। आवासी अभय अपनी पत्नी नितम और दो बेटों 14 वर्षीय शिवांश और 11 वर्षीय दिव्यांश के साथ रहते हैं। शनिवार को चारों की तबियत अचानक खराब हो गई। चारों को उल्टी की दिक्कत होने पर यशोदा अस्पताल नेहरू नगर में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान शिवांश की मौत हो गई।
किशोर की मौत की सूचना अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कविनगर पुलिस ने जांच की। डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के मुताबिक शुरुआती जांच और चिकित्सकों के मिली जानकारी के आधार पर मौत फूड प्वाइजनिंग से होना लग रहा है।
किशोर की मौत हो गई है जबकि बाकी तीनों स्वजन अस्पताल में उपचाराधीन हैं। इनसे बात करने के बाद पता चलेगा कि उन्होंने क्या खाया था। किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट से मौत की सही वजह का पता चलेगा। |
|