सपा सांसद का विरोध करते अधिवक्ता।
जागरण संवाददाता, आगरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में शनिवार को दीवानी परिसर में वोट डालने पहुंचे सपा सांसद रामजीलाल सुमन को विरोध का सामना करना पड़ा। संसद में दिए गए राणा सांगा पर आपत्तिजनक बयान से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने उनका घेराव किया। विरोध में जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने सुरक्षा घेरे में उन्हें दीवानी से सुरक्षित बाहर निकाला।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव में वोट डालने पहुंचे थे
दीवानी परिसर में शनिवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के लिए मतदान हो रहा था। अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत सपा राज्य सभा सदस्य रामजीलाल सुमन दोपहर में वोट डालने के लिए दीवानी पहुंचे। वह वोट डालकर बूथ से जैसे ही बाहर निकले राणा सांगा पर दिए गए बयान से आक्रोशित क्षत्रिय समाज के अधिवक्ताओं ने उन्हें घेर लिया।
राणा सांगा बयान से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने किया विरोध
अधिवक्ता उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई। वह आगे बढ़ते गए और अधिवक्ता पीछे-पीछे नारेबाजी करते रहे। मतदान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों व सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल उन्हें अपने घेरे में ले लिया और सुरक्षित दीवानी परिसर से बाहर निकाला। |
|