LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 350
फुट ओवरब्रिज के निर्माण में भी आई तेजी। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार और पुराने फुट ओवरब्रिज (एफओबी) की सीढ़ियां टूटने लगी हैं। जनरल टिकट बुकिंग हाल और प्रतीक्षालय भी टूटेगा। गेट नंबर छह और छह ए के बीच अस्थायी जनरल टिकट बुकिंग हाल बनेगा। गेट नंबर छह एक के पश्चिम-उत्तर की तरफ यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय भी बनेगा। मार्च तक मुख्य द्वार और आसपास वाले भवन पूरी तरह टूट जाएंगे और गेट नंबर छह पर अस्थायी टिकट बुकिंग हाल शिफ्ट हो जाएगा।
जबतक गोरखपुर जंक्शन का पुनर्विकास नहीं हो जाएगा तब तक अस्थायी बुकिंग हाल से ही जनरल टिकटों की बिक्री होगी। बुकिंग हाल में दस टिकट काउंटर खुलेंगे। साथ ही दर्जन भर आटोमेटिक टिकट वेेंडिंग मशीनें (एटीवीएम) भी लगेंगी। बुकिंग हाल और प्रतीक्षालय में बिजली और पंखा आदि अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
अस्थायी निर्माण के लिए गेट नंबर छह के पास करीब 1500 वर्ग मीटर खाली भूमि चिन्हित कर ली गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए गेट नंबर सात पर भी प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ कैब वे पर अस्थायी प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। इसके लिए भी करीब 500 वर्ग मीटर स्थल चिन्हित कर लिया गया है।
मुख्य द्वार के पश्चिम कुली विश्रामालय और जीआरपी थाना के पास मल्टी लेवल कार पार्किंग और कामर्शियल कांप्लेक्स का निर्माण हो रहा है। मुख्य द्वार के अंदर प्लेटफार्म नंबर एक पर नए फुट ओवरब्रिज के निर्माण में भी तेजी आ गई है। प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे शेड भी हटाए जा रहे हैं। फर्स्ट फर्स्ट क्लास गेट और एस्केलेटर के बीच \“साउथ-वेस्ट बिल्डिंग\“ का निर्माण भी शुरू हो गया है।
यद्यपि, बिल्डिंग का निर्माण कार्य धीमा पड़ गया है। इस बिल्डिंग में स्टेशन के अफसर और स्टेशन प्रबंधक आदि बैठेंगे। इस बिल्डिंग से ही ट्रेनों का संचालन और मानीटरिंग होगी। उत्तरी गेट (प्लेटफार्म नंबर नौ) पर \“नार्थ ईस्ट बिल्डिंग\“ के नाम से नया भवन बनेगा। इस बिल्डिंग में अधिकारियों के कार्यालय बनेंगे। साथ ही कामर्शियल उपयोग भी होगा।
सिटी सेंटर के रूप में विकसित हो रहा जंक्शन। जागरण
इसके लिए मैकेनाइज्ड लाउंड्री और यांत्रिक कारखाना की बाउंड्रीवाल तथा आसपास के छोटे कार्यालय आदि तोड़ दिए जाएंगे। न्यू वाशिंग पिट के पास नई मैकेनाइज्ड लाउंड्री तैयार की जा रही है। 139 वर्ष बाद गोरखपुर जंक्शन का करीब 500 करोड़ रुपये में सिटी सेंटर के रूप में पुनर्विकास हो रहा है। मई 2027 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। 07 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी।
यह भी पढ़ें- कुशीनगर एक्सप्रेस में यात्री की मौत, उरई में 14 मिनट रुकी रही ट्रेन
जंक्शन पर ही बजट होटल व मल्टीप्लेक्स की सुविधा
पुनर्विकास के बाद गोरखपुर जंक्शन पर ही बजट होटल, कामर्शियल कांप्लेक्स और रेस्तरां की सुविधा मिल जाएगी। यात्री मल्टीप्लेक्स में मूवी का आनंद उठा सकेंगे। रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले लोग कार पार्क के करने के साथ मनमाफिक खरीददारी भी कर सकेंगे।
परिसर में ही मेट्रो ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे और बस स्टेशन को जोड़ने के लिए हैंगिंग ब्रिज बनाया जाएगा। जंक्शन पर और दो नए प्लेटफार्म भी बनेंगे। नए प्लेटफार्म साउथ-वेस्ट बिल्डिंग और प्लेटफार्म एक के बीच प्लेटफार्म नंबर टू ए के सीध में बनेंगे। जंक्शन पर कुल 12 प्लेटफार्म हो जाएंगे। |
|