हाथी ने तोड़ी दीवार। फोटो जागरण
संवाद सहयोगी, पीरटांड़ (गिरिडीह)। टुंडी के रास्ते पीरटांड़ क्षेत्र में पहुंचे एक हाथी ने एक बार फिर भारी उत्पात मचाया है। हाथी ने पालगंज पंचायत के कोयवा टांड़, तिवारी टोला और नारायणपुर गांव में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार हाथी ने कोयवा टांड़ गांव में श्यामलाल ठाकुर के घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। गौरतलब है कि इसी घर को करीब एक माह पूर्व भी हाथी ने तोड़ा था, लेकिन शनिवार की रात हाथी ने दोबारा उसी घर को निशाना बनाया। घर में रखे अनाज, बर्तन और अन्य घरेलू सामान को भी हाथी ने नष्ट कर दिया।
इसके अलावा नारायणपुर मोड़ पर होरील दास की दुकान को भी हाथी ने तोड़ दिया, जिससे दुकान में रखा सामान बर्बाद हो गया। वहीं तिवारी टोला में भी एक घर को क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना है, हालांकि वहां हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग रात भर जागकर किसी तरह जान बचाने को मजबूर रहे। हाथी की आवाज सुनते ही लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है। यदि जल्द ही हाथी के आतंक से निजात नहीं मिली, तो ग्रामीणों को भारी जान-माल की क्षति उठानी पड़ सकती है। वन विभाग की टीम को सूचना दे दी गई है और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। |