महाराष्ट्र के के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस। फोटो - पीटीआई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी महानगरपालिका पर जीत हासिल करने के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। हालांकि, नतीजे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आए। बीजेपी ने 89 सीटों पर जीत के साथ बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) पर विजय का परचम लहराया। हालांकि, इसके बावजूद बीजेपी चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर खुश नहीं है।
2002 के बाद BMC के चुनाव में किसी पार्टी को इतनी सीटें मिली हैं। मगर, इस ऐतिहासिक जीत को भी बीजेपी ने उम्मीदों से काफी कम बताया है। आखिर क्यों?
110 सीटें जीतने का था लक्ष्य
दरअसल बीजेपी ने BMC चुनाव में 110 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा था। ऐसे में 100 का आंकड़ा पार न करने पर पार्टी को गहरा झटका लगा है। पार्टी ने आंतरिक समीक्षा का आदेश दिया है, जिससे पता चल सके कि कहां चूक हुई है?
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना से गठबंधन के पहले बीजेपी ने 155 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई थी। ऐसे में बीजेपी ने 120-125 सीटों पर जीत हासिल करने का अनुमान रखा था। हालांकि, दोनों पार्टियों में गठबंधन के बाद बीजेपी के हिस्से में 137 सीटें ही आईं, जिसके बाद बीजेपी को 110 सीटों पर जीत की उम्मीद थी।
कहां हुई चूक?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी नेताओं का मानना है कि पार्टी के नेताओं में सामंजस्य की कमी और उम्मीदवारों के चयन में खामियों का सीटों पर काफी असर पड़ा है। इसके अलावा राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने मराठी अस्मिता और मराठी गौरव का नारा बुलंद किया था, जिसका तोड़ निकालने में बीजेपी विफल रही है।
फडणवीस ने जताई नाराजगी
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पार्टी के प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की है। पार्टी का मानना है कि रविवार को शिवाजी पार्क में हुई राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की रैली का मतदान पर काफी प्रभाव पड़ा है। ठाकरे ब्रदर्स ने मुंबई और मराठी पहचान को बचाने के लिए लोगों को एकजुट करने की अपील की थी, जिससे बीजेपी के वोट शेयर में भारी कमी आई है।
सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि महायुति गठबंधन ने 100 से ज्यादा सीटें जीती हैं। उन्होंने आगे कहा-
हमने (गठबंधन) 119 सीटें जीती हैं। वहीं, बीजेपी 14 सीटों पर 7-100 वोटों के मामूली अंतर से हारी है। वहीं, पिछले तीन चुनावों में शिवसेना इस आंकड़े को छू तक नहीं सकी है।
15 जनवरी 2026 को 29 नगर निगमों पर मतदान हुए थे, जिनमें बीजेपी ने 49 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल कर ली है। वहीं, मुंबई में बीजेपी के हिस्से में 64 प्रतिशत सीटें ही आईं।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव में भगवा लहर, भाजपा ने 29 नगर निगमों में 1,425 सीटें जीतीं |