थाने में रजिस्टर चेक करते एसपी।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। थाने आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या सुनकर उनका नियत समय पर निस्तारण कराएं। आपराधिक गतिविधियों और अपराधी पर कड़ी नजर रख त्वरित कार्रवाई की जाए। ये निर्देश शनिवार को कुर्रा थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने दिए।
उन्होंने लंबित विवेचनाओं की जानकारी कर जल्द निस्तारण की भी बात कही। पैदल भ्रमण कर लोगों से भी संवाद किया है। कुर्रा प्रभारी निरीक्षक विक्रांत सिंह गुर्जर से क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि के बारे में जानकारी ली। अपराध और विवेचना रजिस्टर देखकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी लेकर लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
एसपी ने कुर्रा थाने का किया औचक निरीक्षण,
एसपी ने कार्यालय, अभिलेखागार, शस्त्रागार, कंप्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की और थाने में मौजूद पीड़ितों की शिकायतें सुन जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। मिशन शक्ति केंद्र के रजिस्टर में दर्ज शिकायत की कार्रवाई जानने के लिए फीडबैक लिया तो पीड़ित द्वारा संतुष्ट जवाब मिलने पर एसपी ने हेल्प डेस्क प्रभारी अर्चना को एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
एसपी ने पैदल भ्रमण कर लोगों से किया संवाद
इसके बाद एसपी ने सीओ करहल अजय सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक के साथ कुर्रा में पैदल भ्रमण कर दुकानदार और स्थानीय लोगों से संवाद किया। उन्होंने व्यापारियों को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सीसी कैमरा भी लगवाए जाने की अपील की है। |
|