search
 Forgot password?
 Register now
search

हिसार में बेखौफ बदमाशों ने मचाया तांडव, पहले हमलावरों ने गाड़ियों के तोड़े शीशे; फिर युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

LHC0088 2 hour(s) ago views 99
  

कमला नगर व विश्वकर्मा धर्मशाला के पास 8-10 हमलावरों ने गाड़ियों के शीशे तोड़े।



जागरण संवाददाता, हिसार। पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने शुक्रवार देर रात दो बजे कमला नगर में घर के बाहर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। शनिवार सुबह 10 बजे दो कारों में सवार होकर आए आठ-दस बदमाशों ने काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी को रूकवाकर उसके शीशे तोड़े।

गाड़ी में सवार युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। एक युवक को पीजी में घुसकर पीटा। इतना ही नहीं एक युवक पर कुल्हाड़ी फेंक कर मारी। दस मिनट तक बदमाश अपनी बदमाशी दिखाते रहे। झगड़े में स्कार्पियो में सवार सुमित नामक युवक पर कुल्हाड़ी से वार किया गया।

बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए। झगड़े में घायल दो युवकों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्कार्पियो ने एथलेटिक्स खिलाड़ी विकास पर तीन बार गाड़ी चढ़ाई। सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, नागरिक अस्पताल में भी हंगामा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवाओं को अस्पताल परिसर से बाहर भेजा। हमलावरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
हमले से भागने लगे युवक

जानकारी के अनुसार सुमित अपने साथियों के साथ स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर विश्वकर्मा धर्मशाला के पास आया था। इसी दौरान एक थार और एक वर्ना गाड़ी में सवार आठ-दस युवकों ने स्कार्पियो को रूकवा लिया। फिर बदमाशों ने स्कार्पियो में सवार युवकों को गाड़ी से नीचे उतरने को कहा, लेकिन युवक गाड़ी के अंदर बैठे रहे।

बदमाशों ने डंडों और लाठियों से गाड़ी के सभी शीशे तोड़ दिया। चारों युवक गाड़ी से उतर कर भागने लगे। ऐसे में सुमित को पकड़ लिया और उस पर कुल्हाड़ी से वार किया। वहीं एक युवक पास की पीजी के अंदर घुस गया। हमलावर पीजी में घुसे और उसके साथ मारपीट की। वहीं एक युवक पर कुल्हाड़ी फेंकी, गनीमत रही की वह युवक को लगी नहीं। हमलावर थार और कार में बैठकर रेड स्क्वेयर मार्केट की तरफ फरार हो गए।
घर के बाहर खड़ी बोलेरे

के शीशे तोड़कर भागे झूंपा के रहने वाले अंकुर ने बताया वह कमला नगर में किराये के मकान पर रहता है। इसके अलावा डाबड़ा चौक पर उसका दफ्तर है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को घर के बाहर बोलेरो गाड़ी खड़ी की थी। देर रात आठ से दस युवक आए और बोलेरो गाड़ी के शीशे तोड़कर भाग गए।

  

सुबह जब उठे तो गाड़ी क्षतिग्रस्त थी। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो पता चला कि रात दो बजे युवक हाथों में लाठियों लेकर आए और गाड़ी के शीशे तोड़कर फरार हो गए।
अस्पताल में एकत्रित हुए दोनों पक्षों के युवक

दो घायलों को जब नागरिक अस्पताल में लाया गया, तो दोनों पक्षों के काफी संख्या में युवा वहां पर एकत्रित हो गए। इसी दौरान अस्पताल प्रशासन की तरफ से डायल 112 पर सूचना दी गई। पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची। अस्पताल की पार्किंग में मौजूद युवकों से पुलिस ने पूछताछ की और फिर उन्हें जाने को कहा, इसके अलावा अन्य युवकों को भी वहां से भेज दिया।

  
स्कार्पियो चालक ने खिलाड़ी विकास पर तीन बार चढ़ाई गाड़ी

दो पक्षों के झगड़े का खामियाजा वहां से गुजर रहे राजस्थान के राजगढ़ निवासी विकास को उठाना पड़ा। स्कार्पियो गाड़ी चालक ने तीन बार उसके ऊपर से गाड़ी चढ़ाई। उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल का कहना है कि वह अपने दोस्त रोहित के साथ जवाहर नगर में रहता है।

  

100 मीटर दौड़ के लिए यहां पर तैयारी कर रहा है। उसने बताया कि वह दोस्त के साथ रेड स्कवेयर मार्केट में घूमने के लिए आया था। इसी दौरान स्कार्पियो में सवार चालक ने टक्कर मार दी।


स्कार्पियो मालिक और घायलों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। अपने स्तर पर जांच की जा रही है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ कर दी जाएगी। - ईश्वर सिंह, एचटीएम थाना प्रभारी, हिसार
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
151961

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com