सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत जिले के बेघर परिवारों के लिए रविवार का दिन राहत व खुशी लेकर आएगा। योजना के दूसरे चरण में पहली बार लाभार्थियों को पहली किस्त की राशि दी जा रही है।
जिले के कुल 5382 लाभार्थियों के बैंक खातों में एक-एक लाख रुपये का डिजिटल हस्तांतरण किया जाएगा। इसमें सबसे अधिक 1996 लाभार्थी नगर निगम क्षेत्र के हैं। लखनऊ में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लाभार्थियों को यह राशि हस्तांतरित करेंगे। जिले में स्थानीय स्तर पर इसके लिए कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में दोपहर तीन बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के एक लाभार्थी से संवाद भी करेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की पहली किस्त का होगा डिजिटल हस्तांतरण
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2014 में शहरी क्षेत्रों में बेघर परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। जिले में वर्ष 2021 तक करीब 24 हजार लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। पहले चरण में लक्ष्य पूरा न होने पर योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया।
फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी
फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसमें अब तक 35 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से लगभग 20 हजार आवेदनों का सत्यापन पूरा किया जा चुका है। रविवार को प्रदेशभर में लगभग दो लाख लाभार्थियों को पहली किस्त दी जाएगी। इसमें जिले के 5382 परिवार भी शामिल हैं। डूडा कार्यालय से इसको लेकर तैयारी हो गई है।
मुख्यमंत्री करेंगे लाभार्थियों से संवाद
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ लाभार्थियों से सीधा संवाद भी करेंगे। जिले से पांच से छह लाभार्थियों के नाम शासन को भेजे गए हैं। इनमें से एक से मुख्यमंत्री बातचीत कर सकते हैं।
तीन किस्तों में मिलती है ढाई लाख रुपये की सहायता
जिले में नगर निगम, दो नगर पालिका परिषद व 15 नगर पंचायत सहित कुल 18 नगरीय निकाय हैं। प्रत्येक आवास के लिए ढाई लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है। इसमें पहली किस्त में 1 लाख रुपये, दूसरी किस्त में 1 लाख रुपये व तीसरी किस्त में 50 हजार रुपये मिलते हैं।
इन वर्गों को दी जा रही प्राथमिकता
योजना में विधवा महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति-जनजाति के आवेदकों को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सफाई कर्मचारी, पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़े कामगार और झुग्गियों में रहने वाले परिवारों को भी चिह्नित कर लाभ दिया जा रहा है।
नगरीय निकायवार लाभार्थियों की संख्या
- नगर निगम , 1996
- अतरौली, 607
- बरौली, 163
- बेसवां, 17
- चंडौस,448
- छर्रा, 112
- गभाना, 496
- हरदुआगंज,149
- इगलास, 40
- जलाली, 44
- जट्टारी, 52
- जवां सिकंदरपुर, 323
- कौड़ियागंज ,144
- खैर , 267
- पिसावा, 121
- विजयगढ़, 107
रविवार को पीएम आवास योजना के दूसरे चरण में लाभार्थियों के खाते में पहली बार एक -एक लाख रुपये की राशि आएगी। इसको लेकर तैयारी कर ली गई है। -
कौशल कुमार, परियोजना अधिकारी, डूडा |