बैठक में मौजूद अधिकारी।
जागरण संवाददाता, कासगंज। जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित जिला पंचायत बोर्ड की शनिवार को बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने की। बैठक में 36 करोड से अधिक का बजट पारित किया गया। इसके अलावा वर्ष 2026-27 में 28 करोड की विकास कार्ययोजना को पूर्ण कराने के लिए अनुमोदन दिया गया।
28 करोड की विकास कार्ययोजना का बैठक में कराया अनुमोदन
जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में अपर मुख्य अधिकारी उपेंद्र कुमार द्वारा एजेंडा बिंदु के अनुसार गत बैठक 31 मई 2025 की कार्यवाही की पुष्टि के उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 का पुनरीक्षित बजट 40 करोड 88 लाख 69 हजार चार सौ 62 और वर्ष 2026-27 का मूल वजट 36 करोड 88 लाख 68 हजार 62 सदन के समक्ष प्रस्तावित किया गया। जिला पंचायत सदन ने 36 करोड से अधिक का बजट पारित कर अनुमोदन दिया गया।
ये रहे मौजूद
सदन में वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए 28 करोड़ की विकास कार्ययोजना को अनुमोदनोपरान्त अंतिम रूप दिया गया। बैठक में सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, सदस्य अभय कुमार यादव, सितारा कश्यप, सोनूवाला, मुर्सलीन, ऊषा देवी, शहंशाह शारुख खान, अवनीश सोलकी, भावना राजपूत, सचिन कुमार, विकास यादव, हेमलता, देवेंंद्र सिंह, श्रीदेवी, आरान सिंह उपस्थित रहे। |