दो नाबालिग सगी बहनों का यौन उत्पीड़न का मामला। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, यमुनानगर। शहर की एक कॉलोनी में दो नाबालिग सगी बहनों के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की काउंसलिंग में यह मामला खुला। काउंसलिंग में सामने आया कि किशोरियों से उसकी बुआ व फूफा वेश्यावृत्ति करा रहे हैं।
फूफा उनके साथ गलत काम कर चुका है। अब इन किशोरियों को अलग-अलग लोगों के पास भेजा जा रहा है। किसी तरह से किशोरियां सीडब्ल्यूसी के पास पहुंची। उनकी सिफारिश पर महिला थाना पुलिस ने दो केस आरोपितों पर दर्ज किए हैं।
पुलिस के अनुसार, सीडब्ल्यूसी की काउंसलिंग रिपोर्ट पुलिस को मिली। जिसमें बताया कि 13 व 15 वर्षीय दो सगी बहनें अपनी दादी के पास रहती हैं। उनकी बुआ उनसे गलत काम कराती है। विरोध करने पर मारपीट करती है।
इसमें उनकी दादी भी साथ दे रही है। 15 वर्षीय किशोरी के साथ फूफा भी गलत काम कर चुका है। बुआ अपने घर पर अधेड़ उम्र के जितेंद्र, रमेश व सुभाष नाम के व्यक्ति को बुलाती। वह गलत काम करते। जिसके बदले में दादी व बुआ को तीन व पांच हजार रुपये देते। यह रुपये भी बुआ व दादी ही रखती।
फूफा पर शराब के नशे में गलत काम का आरोप
एक किशोरी ने बताया कि एक दिन रात को बुआ ने उसे घर पर बुलाया। यहां पर बुआ व फूफा दोनों ने शराब पी। शराब के नशे में फूफा ने गलत काम किया। विरोध करने पर बुआ ने मारपीट की। इतना ही नहीं सिर के बाल भी काट दिए। दादी ने भी बुआ व फूफा का साथ दिया।
आरोप है कि बुआ ने रुपयों के चक्कर में उनसे भरत व प्रवीण नाम के युवकों पर झूठा केस दर्ज करा दिया। अब उस पर एक अधिवक्ता के साथ शहर से बाहर जाने का दबाव बना रहे हैं। एक किशोरी ने बताया कि उसकी बुआ कई बार अंबाला के होटलों में पकड़ी जा चुकी है।
पिता के साथ भी वह मारपीट करती है। इसलिए उससे सब डरते हैं। महिला थाना से जांच अधिकारी कमला देवी ने बताया कि कमेटी की काउंसलिंग रिपोर्ट पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है। |
|