जम्मू और कश्मीर के राजौरी जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास मंगलवार को कम से कम दो ड्रोन देखे गए। बता दें कि, यह घटना भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी द्वारा पाकिस्तान को सीजफायर उल्लंघन और सीमा पार उकसावे को लेकर कड़ी चेतावनी दिए जाने के कुछ ही घंटों बाद सामने आई। सूत्रों ने बताया कि ये ड्रोन राजौरी सेक्टर में LoC के पास नजर आए। इसके बाद सेना ने तुरंत जवाबी कार्रवाई शुरू की।
ड्रोन को निष्क्रिय करने के लिए सैनिकों ने फायरिंग की। फिलहाल इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बता दें कि सोमवार को भी LoC के पास कई पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे।
LoC के पास देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-us-relations-s-jaishankar-spoke-with-america-secretary-of-state-rubio-discussing-including-defense-and-energy-article-2339331.html]India-US Relations: एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से की बात, रक्षा और ऊर्जा सहित कई मुद्दों पर चर्चा अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 11:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-student-killed-and-two-injured-in-road-accident-in-kazakhstan-article-2339330.html]Kazakhstan: कजाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, एक भारतीय छात्र की मौत...दो घायल अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 10:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/dogs-killed-in-telangana-500-stray-dogs-killed-in-7-days-in-villages-allegations-of-poisoning-fir-registered-article-2339327.html]Dogs killed in Telangana: तेलंगाना के गांवों में 7 दिनों में 500 आवारा कुत्तों की हत्या! जहर देकर मारने का आरोप, केस दर्ज अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 10:51 PM
जानकारी के मुताबिक, राजौरी सेक्टर के डुंगाला–नाबला इलाके के पास कई पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए। इसके बाद भारतीय सेना के जवानों ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर तय नियमों के तहत उन पर गोलीबारी की। ड्रोन घुसपैठ का संकेत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। फिलहाल यह इलाका कड़ी निगरानी में है और सुरक्षा बल पूरी तरह हाई अलर्ट पर हैं। इसके अलावा, राजौरी जिले के ठंडी कस्सी इलाके में भी एक और ड्रोन नजर आया, जिसके बाद सतर्कता और बढ़ा दी गई। सुरक्षा बलों ने राजौरी और पास के पुंछ जिलों में LoC के आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।
कठुआ में हुई फायरिंग
इस बीच कठुआ जिले के बिलावर के जंगल इलाके में आतंकवाद के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया गया है। मंगलवार को यहां सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक मुठभेड़ हुई, जिसमें करीब 15 मिनट तक गोलीबारी चली। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजे गए। फिलहाल गोलीबारी रुक गई है, लेकिन पूरे क्षेत्र की घेराबंदी अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों के मुताबिक, बुधवार सुबह से फिर तलाशी अभियान शुरू किए जाने की उम्मीद है, ताकि आतंकवादियों को पकड़ा जा सके। |
|