search

Dogs killed in Telangana: तेलंगाना के गांवों में 7 दिनों में 500 आवारा कुत्तों की हत्या! जहर देकर मारने का आरोप, केस दर्ज

LHC0088 Yesterday 23:01 views 809
Dogs killed in Telangana: तेलंगाना से आवारा कुत्तों की हत्या करने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में कथित तौर पर लगभग 200 कुत्तों को मार दिया गया है। इससे पिछले एक हफ्ते में मरने वाले आवारा कुत्तों की संख्या लगभग 500 हो गई है। गांवों के सूत्रों ने मंगलवार (13 जनवरी) को बताया कि कुछ चुने हुए प्रतिनिधियों ने कथित तौर पर आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए हाल ही में हुए ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान ये हत्याएं कीं। इनमें सरपंच भी शामिल हैं।



पुलिस ने बताया कि इस घटना में कथित तौर पर शामिल होने के आरोप में पांच गांव के सरपंचों सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले, तेलंगाना के हनमकोंडा में कथित तौर पर लगभग 300 आवारा कुत्तों को मारे डालने के मामले में 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 9 जनवरी को दायर एक शिकायत में पशु कल्याण कार्यकर्ताओं अदुलपुरम गौतम और फरजाना बेगम ने आरोप लगाया कि छह जनवरी से तीन दिनों के भीतर श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में 300 आवारा कुत्तों को मार डाला गया।



कार्यकर्ताओं ने सरपंचों और ग्राम पंचायत सचिवों पर कुत्तों को जहर देकर मारने और बाद में उनके अवशेष को गांवों के बाहरी इलाकों में फेंकने के लिए दो व्यक्तियों को काम पर रखने का आरोप लगाया। शिकायत के आधार पर श्यामपेट थाने में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और अन्य कानूनों की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-us-relations-s-jaishankar-spoke-with-america-secretary-of-state-rubio-discussing-including-defense-and-energy-article-2339331.html]India-US Relations: एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से की बात, रक्षा और ऊर्जा सहित कई मुद्दों पर चर्चा
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 11:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-student-killed-and-two-injured-in-road-accident-in-kazakhstan-article-2339330.html]Kazakhstan: कजाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, एक भारतीय छात्र की मौत...दो घायल
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 10:57 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/multiple-pakistani-drones-sighted-in-jammu-and-kashmir-rajouri-district-indian-army-article-2339315.html]LoC पर फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन! सेना का काउंटर अटैक...इलाके में हाई अलर्ट
अपडेटेड Jan 13, 2026 पर 9:25 PM

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मौत के सही कारण और इस्तेमाल किए गए जहर के प्रकार का पता लगाने के लिए विसरा के सैंपल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजे गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को नोटिस जारी किए गए हैं।



पशु कल्याण कार्यकर्ता अडुलापुरम गौतम ने सोमवार को माचारेड्डी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा है कि उन्हें जानकारी मिली है कि कामारेड्डी जिले के पालवंचा मंडल के पांच गांवों में पिछले दो-तीन दिनों में लगभग 200 आवारा कुत्तों को मार दिया गया है।



उन्होंने आरोप लगाया कि ये हत्याएं पांच गांवों के सरपंचों के कहने पर की गई। उन्होंने कथित तौर पर जहरीले इंजेक्शन देने के लिए एक व्यक्ति को काम पर रखा था। गौतम ने बताया कि उन्होंने भवानीपेट गांव का दौरा किया, जहां उन्हें कुत्तों के शव फेंके हुए मिले। बाद में पता चला कि पालवंचा, फरीदपेट, वाडी और बंदरमेश्वरपल्ली गांवों में भी इसी तरह की क्रूरता हुई है।



ये भी पढ़ें- Stray Dogs Case: \“भारी मुआवजा देने का निर्देश देंगे\“; आवारा कुत्तों के काटने पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी



एक कामारेड्डी पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच सरपंचों सहित छह लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले, 6 जनवरी से तीन दिनों में हनमकोंडा जिले के श्यामपेट और अरेपल्ली गांवों में कथित तौर पर लगभग 300 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया था।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149545

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com