कार की टक्कर से बाईक सवार दंपती गंभीर घायल, रेफर।
संवाद सूत्र, अबोहर। शनिवार देर शाम धुंध की वजह से गांव बकैनवाला के नजदीक एक कार की टक्कर से बाईक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को फरीदकोट रेफर कर दिया गया। थाना खुईखेड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फाजिल्का के गांव मुहार सोना निवासी बाइक सवार फलक सिंह पुत्र काला सिंह अपनी पत्नी सरोज रानी के साथ राजस्थान के गांव पक्की स्थित अपने ससुराल वालों से मिलकर वापिस फाजिल्का लौट रहे थे। कि इसी दौरान गांव बकैन वाला के पास सामने एक कार से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
जिसमें बाईक सवार पति-पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे किसी राहगीर ने दोंनों को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया और घटना के बारे में परिजनों को सूचित किया। वही डाक्टरों के अनुसार फलक सिंह का एक पैर बुरी तरह से कुचल गया है।
वहीं, उसकी पत्नी की हालत भी गंभीर देखते हुए दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना खुईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। |
|