मंडी में अस्पताल के निकट नवजात का शव मिला है। प्रतीकात्मक फोटो
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी छोटी काशी मंडी में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जोनल अस्पताल मंडी के समीप बीर मार्ग पर नाले में नवजात शिशु का शव मिला है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। ठंड, भूख और बेरहमी की भेंट चढ़ा यह मासूम जीवन समाज के संवेदनहीन चेहरे को उजागर कर गया।
वीरवार सुबह बीर मार्ग से गुजर रहे लोगों की नजर नाले में पड़े नवजात के शव पर पड़ी। शव की हालत देख लोग सिहर उठे, क्योंकि आवारा कुत्ते उसे बुरी तरह से नोच चुके थे। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्षेत्र को सील कर जांच शुरू की और फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया। विशेषज्ञों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर जरूरी साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी निर्दयी मां ने रात के अंधेरे में नवजात को नाले में फेंक दिया। कड़ाके की ठंड के कारण उसकी मौत हो गई और बाद में कुत्तों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया।
पोस्टमार्टम के बाद खुलेंगी परतें
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट होने की उम्मीद है कि नवजात जीवित अवस्था में था या नहीं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह कृत्य किसी विवाहित महिला का है या अविवाहित का।
मोबाइल लोकेशन से भी तलाश
आरोपित तक पहुंचने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है।
समाज की गिरती संवेदनाओं पर गहरा सवाल
जोनल अस्पताल मंडी परिसर में प्रशासन द्वारा नवजात शिशुओं के लिए पालना सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, ताकि किसी मजबूर मां को इस तरह का अमानवीय कदम न उठाना पड़े। इसके बावजूद नवजात को नाले में फेंक देना समाज की गिरती संवेदनाओं पर गहरा सवाल खड़ा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: Mandi News: दिल्ली के अरहम ने नाम बदलकर की नाबालिग से दोस्ती और फिर बहला फुसलाकर ले गया साथ, पुलिस ने दबोचा
यह भी पढ़ें: Shimla Murder: कुफरी में किराये के कमरे में रह रहे दो युवकों में खूनी झड़प, एक की मौत व दूसरे की हालत भी गंभीर |
|