प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, लखनऊ। रायबरेली रोड न्यू डिफेंस कॉलोनी में नगर निगम की लापरवाही के चलते जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। हालात ऐसे हैं कि बिना बारिश के ही कॉलोनी की सड़कें जलमग्न हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों में त्रिलोकी सिंह का कहना है कि पहले कॉलोनी में नाले की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन हाल ही में नाला बनाए जाने के बाद भी समस्या कम होने के बजाय और बढ़ गई है। आरोप है कि नगर निगम द्वारा नाले की नियमित सफाई नहीं कराई जा रही, जिसके चलते नाला पत्थरों, मिट्टी और गंदगी से पूरी तरह पटा हुआ है।
नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों और घरों के सामने भरने लगा है। इससे राहगीरों के साथ साथ कॉलोनीवासियों का आवागमन भी बाधित हो रहा है। जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है।स्थानीय लोगों ने नगर निगम से तत्काल नाले की सफाई और स्थायी समाधान की मांग की है। |