LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 104
प्रशांत तमांग की आखिरी फिल्म (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 11 जनवरी को इंडियन आइडल 3 के विजेता रहे प्रशांत तमांग का आस्मिक निधन हो गया था। 43 साल की उम्र में देर रात आए कार्डियक अरेस्ट के चलते प्रशांत ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। सिर्फ सिंगर नहीं बल्कि प्रशांत तमांग एक कमाल के कलाकार भी थे। अभिनेता जयदीप अहलावत की पॉपुलर वेब सीरीज पाताल लोक सीजन 2 में अपने दमदार अभिनय से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया है।
अब खबर आ रही है कि प्रशांत तमांग ने बतौर एक्टर अपनी आखिरी फिल्म मेगा सुपरस्टार सलमान खान के साथ की। जो अब प्रशांत के देहांत के बाद सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
प्रशांत तमांग की आखिरी फिल्म
किसी भी फिल्म अभिनेता के लिए सलमान खान के साथ काम करना एक सपने के साकार होने जैसे होता है। प्रशांत तमांग का ये ड्रीम तो पूरा हो गया, लेकिन उनकी ख्वाहिश हमेशा के लिए अधूरी रह गई कि वह अपनी इस फिल्म को रिलीज होते नहीं देख पाए।
यह भी पढ़ें- जब Shah Rukh Khan ने ठुकराई थी यशराज फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर, इस स्टार ने रचा था इतिहास
दरअसल प्रशांत तमांग के करीबी दोस्त मेयांग चांग ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में इस बात की जानकारी दी है कि प्रशांत तमांग सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली वॉर ड्रामा फिल्म बैटल ऑफ गलवान का हिस्सा थे, जिसका निर्देशन अपूर्व लखिया ने किया है। चांग के अनुसार प्रशांत तमांग बैटल ऑफ गलवान में काम करके काफी खुश और इसकी रिलीज के लिए एक्साइटेड था।
इस मूवी के लिए प्रशांत की डबिंग का काम अधूरा रह गया है। उसका इतनी कम उम्र में इस तरह से दुनिया से चले जाना काफी दुख देने वाला है। ऐसे में अब आपको प्रशांत तमांग की पर्दे पर आखिरी झलक सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान के जरिए दिखेगी। हालांकि, उनके किरदार को लेकर अभी कोई अहम जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस मूवी में वह चीनी सेना के सिपाही की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
कब रिलीज होगी बैटल ऑफ गलवान
बीते साल सलमान खान के जन्मदिन के खास मौके पर बैटल ऑफ गलवान का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया था। उस दौरान ये भी साफ किया गया था कि 17 अप्रैल 2026 को इस मूवी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। सलमान खान और प्रशांत तमांग के अलावा बैटल ऑफ गलवान में चित्रांगदा सिंह, अंकुर भाटिया और अभिलाष चौधरी जैसे अन्य कलाकार भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें- इंडियन आइडल-3 के विजेता प्रशांत तमांग का कार्डियक अरेस्ट से निधन, अप्रैल में रिलीज होगी आखिरी फिल्म बैटल ऑफ गलवान |
|