LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 764
2079 हेक्टेयर में होगा बीना कोल खदान का विस्तार।
जागरण संवाददाता, अनपरा (सोनभद्र)। एनसीएल की बीना कोल माइंस के उत्पादन क्षमता विस्तार को लेकर जोरों पर कवायद जारी है। इसके लिए पर्यावरणीय लोक सुनवाई मध्य प्रदेश के सिंगरौली हो चुकी है। हालांकि उत्तर प्रदेश में सुनवाई होनी बाकी है।
बीना कोल खदान विस्तार के लिए माइनिंग लीज की भूमि 1790.377 हेक्टेयर से बढ़ाकर 2079.221 हेक्टेयर किए जाने के प्रस्ताव पर भी अभी तक पूर्ण रूप से कार्य नहीं हो पाया है।
संबंधित अधिकारी दूसरे विभागों को इसमें देरी के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अगर यह कार्य हो तो बीना माइंस विस्तार में मध्य प्रदेश के सिंगरौली जनपद क्षेत्र की भी भूमि शामिल होगी।
वैसे एनसीएल की कुल 10 कोल खदानों से इस वित्तीय वर्ष में 140 मिलियन टन वार्षिक कोयला उत्पादन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बीना कोल माइंस से उत्पादन क्षमता 17.50 मिलियन टन वार्षिक किए जाने की योजना है। हालांकि वर्तमान में भी महज 10.50 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हो रहा है। |
|