सेंट्रल साइबर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित। जागरण
हरेंद्र नागर, फरीदाबाद। साइबर ठग अब केवल रुपया झटकने तक सीमित नहीं रह गए हैं, वे युवतियों का यौन शोषण तक कर रहे हैं। साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने ऐसे तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो रुपये देने में असमर्थ युवतियों को झांसे में लेकर उनका यौन शोषण करते थे। पकड़े गए आरोपितों में दयालनगर फरीदाबाद निवासी विशाल कुमार, गांव डेहरियामा जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश निवासी योगेश कुमार और दिल्ली के पटेल नगर का रहने वाला हर्ष कुमार है।
इंश्योरेंस, ट्रेनिंग, ड्रेस आदि के नाम करते थे वसूली
सेंट्रल साइबर थाना प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों से चौंकाने वाली बात पता चली है। ये तीनों \“जाॅब है\“ नाम की वेबसाइट से नौकरी की तलाश कर रहे युवक-युवतियाें का डाटा लेते थे। फिर खुद को प्लेसमेंट एजेंसी का कर्मी बताकर एयरपोर्ट पर नौकरी का झांसा देते थे। विश्वास दिलाने के लिए युवाओं को फर्जी काॅल लेटर व अन्य कागजात भेजे जाते थे। इसके बाद उनसे इंश्योरेंस, ट्रेनिंग, ड्रेस आदि के नाम पर रुपये हड़पते थे।
मोबाइल में अश्लील वीडियो करते थे रिकॉर्ड
जो युवतियां रुपये देने में असमर्थ रहती थीं, उन्हें वे इंटरव्यू के बहाने होटल में मिलने बुलाते थे। वहां उन्हें अपनी फर्म में या एयरपोर्ट पर अच्छी पोस्ट पर नौकरी देने की बात कहकर फंसाते थे और उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर शारीरिक संबंध बनाते थे। इस दौरान उनकी अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में रिकाॅर्ड कर लेते थे।
फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनका बार-बार शोषण करते थे। आरोपितों के मोबाइल से कई युवतियों की अश्लील वीडियो मिली हैं। आरोपित इस तरीके से छह-सात युवतियों को अपना शिकार बना चुके हैं। साइबर ठगी के साथ युवतियों के शोषण का यह संभत: पहला मामला बताया जा रहा है।
10 ठगी करने के बाद बदल देते थे ठिकाना
आरोपित बेहद शातिर हैं। वे लंबे समय तक एक जगह नहीं टिकते थे। ठिकाना बदल-बदलकर ठगी करते थे। अब तक ये गुरुग्राम, पुणे, मुंबई, अंधेरी, बेंगलूरू और अहमदाबाद जैसे शहरों में रहकर युवाओं के साथ ठगी कर चुके हैं। इनका लक्ष्य एक व्यक्ति से 50 हजार रुपये तक की ठगी करने का होता था। इसके पीछे आरोपितों की सोच थी कि 50 हजार तक की ठगी को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती। आरोपित पिछले चार साल से ठगी कर रहे थे।
युवतियां सामने आकर दें शिकायत
साइबर थाना सेंट्रल प्रभारी विमल कुमार ने बताया कि जिन युवतियों को आरोपितों ने निशाना बनाया है, अगर वे सामने आकर शिकायत दें तो इनके खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। वे अपने स्तर पर भी ऐसी युवतियों से संपर्क की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें शिकायत देने के लिए राजी कर सकें। इनकी शिकार युवतियां दिल्ली, महाराष्ट्र और पुणे की हैं। पुणे वाली युवती को तो इन्होंने पहले ब्लैकमेल किया और उसके बाद पीड़िता से डेढ़ लाख रुपये भी वसूल लिए।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में बीमारियों का सही डाटा तैयार नहीं कर पा रहे डॉक्टर, कैसे होगा स्वस्थ समाज का निर्माण? |