search

सिर में गोली मारकर होशियारपुर के युवक की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

deltin33 Yesterday 22:27 views 867
  

सिर में गोली मारकर होशियारपुर के युवक की हत्या। सांकेतिक फोटो



संवाद सहयोगी, जालंधर। आदमपुर के संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के पास शुक्रवार दोपहर तीन बजे पुरानी रंजिश के चलते बाइक सवार हमलावर ने युवक के सिर पर गोलियां मार दी। युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने होशियारपुर के शामचौरासी हलके के गांव सांदरा बुल्लोवाल के 22 वर्षीय केसर धामी को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे डीएसपी व आदमपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार मृतक केसर धामी 15 जनवरी को होशियारपुर से अपने दोस्त गांव प्याला के रहने वाले भूपिंदर सिंह के पास आया था। शुक्रवार सुबह दोनों तीसरे दोस्त गगन को साथ लेकर बुलेट से संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी गए।

दोपहर करीब तीन बजे तीनों बुलेट से यूनिवर्सिटी से निकले तो उसी दौरान डरौली कलां के रहने वाला जस्सा ने सामने से बुलेट के बीच अपनी बाइक मार तीनों को गिरा गया। इसके बाद जस्सा तीनों के साथ बहसबाजी करने लगा और उसी दौरान उसने पिस्तौल निकाल तीन गोलियां चला दी, जिसमें से दो गोली केसर के सिर में लगी।

इससे भगदड़ मच गई। इसके बाद आरोपित भाग गया। मौके पर पहुंचे डीएसपी आदमपुर राजीव ने बताया कि पुरानी रंजिश में केसर पर हमला किया गया है। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
चार साल पहले केसर धामी का जस्सा से हुआ था झगड़ा

बता दें कि वर्ष 2022 में केसर धामी का डरौली कलां के रहने वाला जस्सा के साथ झगड़ा हुआ था। उस झगड़े में केसर धामी ने साथियों संग जस्सा पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था, जिसमें उसकी उंगलियां कट गई थीं। इसी बात की जस्सा के मन में रंजिश थी। शुक्रवार को उसने मौका देख केसर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
जगह-जगह तैनात थी पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था की खुली पोल

अकालीदल एससी विंग जालंधर देहाती के प्रधान धर्मपाल लेससड़ीवाल ने बताया कि शुक्रवार को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आदमपुर में पुलिस जगह-जगह पर तैनात थी। इसके बावजूद दिनदहाड़े युवक की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। इस वारदात पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।
(इनपुट : अक्षयदीप)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
462787

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com