बिहार पुलिस ने यूपी सीमा में घुस शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त।
जागरण संवाददाता, बैरिया (बलिया)। गोपाल नगर दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बिहार के सारण जनपद के मांझी थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर सात शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया। इस दौरान करीब 2000 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा शराब बनाने के उपकरण और बर्तन जब्त किए गए।
यह कार्रवाई सरयू नदी के दोनों पाटों के बीच स्थित गोपाल नगर दियारा क्षेत्र में की गई। पुलिस टीम को नाव से आते देख अवैध शराब का कारोबार करने वाले झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस एक भी आरोपित को पकड़ नहीं सकी। मांझी थाना के प्रभारी निरीक्षक व प्रशिक्षु डीएसपी देव आशीष हंस ने बताया कि सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र के टापू पर बड़े पैमाने पर कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा है।
बीते महीने अवैध शराब के कारोबार को लेकर बलिया के पुलिस अधीक्षक डा. ओमवीर सिंह ने गोपाल नगर पुलिस चौकी को निलंबित कर दिया था। इसके बाद वहां नए चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है।
इसी कारण बिहार पुलिस लगातार उत्तर प्रदेश की सीमा में आकर कार्रवाई कर रही है, आश्चर्य की बात यह कि इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को समय पर नहीं मिल पाती।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि सरयू नदी के दोनों पाटों के बीच का इलाका विवादास्पद है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह क्षेत्र उत्तर प्रदेश में आता है या बिहार में। दोनों राज्यों की पुलिस वहां कार्रवाई करती है। |
|