Bihar BJP MLA News: जनसंंवाद में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। फोटो सौ: इंटरनेट मीडिया
डिजिटल डेस्क, दरभंगा। Maithili Thakur jan samvad: अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में जमीनी हकीकत जानने के लिए बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर गांवों में उतरकर सीधे लोगों से रूबरू हुईं। पंचायत स्तर पर आयोजित जनसंंवाद में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। कहीं जर्जर सड़क का मुद्दा उठा, तो कहीं नाली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर शिकायतें सामने आईं।
जनसंवाद के दौरान विधायक ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठीं और एक-एक कर लोगों की बात सुनी। महिलाओं ने राशन, पेंशन और आवास से जुड़ी दिक्कतें बताईं, जबकि युवाओं ने रोजगार और प्रशिक्षण की मांग रखी। बुजुर्गों ने स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और अस्पतालों तक पहुंच की समस्या गिनाई।
जनसंवाद के बाद विधायक मैथिली ठाकुर ने कहा कि हर पंचायत और हर टोले से जो बातें सामने आई हैं, वे उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ाती हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब केवल घोषणाएं नहीं होंगी, बल्कि समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव, पंचायत और पूरी अलीनगर विधानसभा के विकास के लिए वह और उनकी टीम पूरी प्रतिबद्धता के साथ लगातार मैदान में काम करती रहेगी। विधायक ने कहा कि जनता का विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और उसी विश्वास के साथ वे विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही हैं।
जनसंवाद के बाद स्थानीय लोगों में यह उम्मीद दिखी कि उनकी बातें सीधे जनप्रतिनिधि तक पहुंची हैं। ग्रामीणों का कहना था कि पहली बार समस्याओं को इतने सहज माहौल में रखने का अवसर मिला, जिससे समाधान की उम्मीद और मजबूत हुई है। |