LHC0088 • Yesterday 22:27 • views 450
जागरण संवाददाता, लखनऊ। ठाकुरगंज के मोहनीपुरवा स्थित रेखा हास्पिटल के पास दो बदमाशों ने बाइक सवार युवक को बेल्टों से पीटा। बुरी तरह से पीटने के बाद बदमाश मोबाइल और बाइक लूटकर फरार हो गए। घटनास्थल पर छानबीन करने के बाद पुलिस ने दो बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओमवीर सिंह चौहान ने बताया कि सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं, कृष्णानगर में बदमाशों ने गोरखपुर निवासी व्यापारी के दो आइफोन लूट लिए।
ठाकुरगंज के हुसैनाबाद स्थित मोहनीपुरवा निवासी अमान राईन 14 जनवरी की देर शाम करीब आठ बजे बाइक से घर का सामान लेने जा रहे थे। घर से करीब 100 मीटर दूर रेखा हास्पिटल के पास दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। वे जब तक कुछ समझ पाते, आरोपितों ने बेल्ट निकालकर उन्हें पीटना शुरु कर दिया। उसके बाद गाड़ी से गिराकर मोबाइल और बाइक लूटकर भाग निकले। पीड़ित ने शोर मचाया, लेकिन जब तक लोग मदद के लिए आते बदमाश भाग चुके थे।
अमान राईन किसी तरह चोटिल हालत में घर पहुंचे। आंखों में चोट के चलते दवा डालकर लेट गए। अगले दिन दोस्त घर पहुंचा और अस्पताल ले जाने के बाद उन्हें थाने लेकर पहुंचा। पीड़ित ने पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आरोपितों के नाम सुग्गन और सीटू बताया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नवंबर 2025 में लूटे थे मोबाइल फोन
गोरखपुर के माया बाजार निवासी व्यवसायी मुकुल गुप्ता ने बताया कि 31 अक्टूबर को व्यापार के सिलसिले में लखनऊ आए थे। एक नवंबर की रात करीब दस बजे वे कृष्णानगर स्थित नहरिया चौराहे पर बस के इंतजार में खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचे। जब तक मुकुल कुछ समझ पाते, बदमाशों ने झपट्टा मारकर दो आइफोन मोबाइल छीन लिए।
पीड़ित मुकुल ने चौराहे पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को आपबीती बताते हुए मदद मांगी तो उन्हें आनलाइन शिकायत की सलाह दी गई। सामान अधिक होने के कारण पीड़ित बस में गोरखपुर चला गया। छह नवंबर को वे वापस लखनऊ आए और कृष्णानगर कोतवाली में शिकायत की। पुलिस ने लूट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। |
|