ट्रक और बोलेरो में हुई भिड़ंत। (जागरण)
जागरण संवाददाता, अनुगुल। ओडिशा के अनुगुल जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना अनुगुल जिले के जरपड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हांडीगिड़ा छक के पास घटी। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी लोग किसी निजी कार्य से जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।
इस हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। वहीं, वाहन में सवार अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही जरपड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी जिला मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है कि क्या यह ओवरटेकिंग की वजह से हुआ या ट्रक की रफ्तार अधिक होने के कारण। |
|