स्वर्णरेखा नदी से युवती का शव बरामद। फाइल फोटो
संवाद सूत्र, ओरमांझी। सदर थाना क्षेत्र स्थित मेसरा मेसरा इलाके में स्वर्णरेखा नदी से युवती का शव बरामद होने के बाद, नगड़ी थाना क्षेत्र की 30 वर्षीय युवती की गुमशुदगी की गुत्थी और हत्या का पर्दाफाश हो गया है।
करीब एक माह पूर्व सरिता होरो की हत्या उसके प्रेमी ललगुटवा निवासी पियूष कच्छप ने की थी। पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर सरिता का शव बरामद किया गया।
मृतका सरिता कुमारी, नगड़ी थाना क्षेत्र के बारीडीह, बालालोंग की रहने वाली थी और बलिया पाहन की पुत्री थी। स्वजन के अनुसार, वह एक माह पहले स्कूटी से रांची जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन फिर वह वापस नहीं लौटी।
स्वजनों द्वारा नगड़ी थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सरिता के प्रेमी पियूष कच्छप को गिरफ्तार किया। पुलिस की कड़ी पूछताछ के आगे आरोपी ज्यादा देर टिक नहीं सका और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
शादी के लिए दबाव बना रही थी सरिता
आरोपित ने बताया कि सरिता उसे विवाह के लिए दबाव बना रही थी। उससे छुटकारा पाने के लिए, पहले उसे शराब पिलाई, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को प्लास्टिक में लपेटकर भारी पत्थरों के सहारे स्वर्णरेखा नदी में डुबा दिया था।
आरोपित की निशानदेही पर पुलिस की टीम मेसरा ओपी क्षेत्र बिरसा ग्राम रुदिया स्थित स्वर्णरेखा पुल के पास पहुंची। मेसरा थाना पुलिस के सहयोग, क्रेन और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी की गहराई से शव को बाहर निकाला गया।
शव की पहचान सरिता होरो के हाथ पर बने टैटू और उसके पास मिले आधार कार्ड से की गई। इस पूरे मामले के खुलासे में इंस्पेक्टर असित कुमार मोदी और नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई।
पुलिस की सक्रियता से ही एक जघन्य अपराध का पर्दाफाश हो सका, यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अपराधी चाहे जितनी भी चालाकी से सबूत मिटाने की कोशिश करे, कानून की नजरों से वह बच नहीं सकता।
यह भी पढ़ें- झारखंड में मानव तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा: किडनैप किए गए 12 बच्चों का रेस्क्यू, 15 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- 19 से 25 जनवरी तक आद्रा मंडल में मरम्मत कार्य, कई ट्रेनें रद व मार्ग परिवर्तित |
|