गैंगवार के बाद इलाके में सक्रिय पुलिस।
जागरण संवाददाता, रांची। पंडरा और सुखदेव नगर इलाके में जमीन के लेन-देन को लेकर कुख्यात अपराधियों संदीप थापा, बिट्टू मिश्रा और संजय पांडे का गिरोह सक्रिय हो गया है।
इन इलाकों में जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। संदीप थापा और बिट्टू मिश्रा पर पहले भी सीसीए के तहत कार्रवाई हो चुकी है। इसके बाद भी दोनों जेल से निकलते ही सक्रिय हो जाते हैं। गैंगवार रोकने लिए पुलिस सक्रिय हैं।
शनिवार की रात पंडरा इलाके में मान्या टावर के पास संदीप और संजय गिरोह के सदस्यों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस घटना में तीन लोग आकाश, विकास और रवि यादव जख्मी हुए। फिलहाल बॉडी में लगी गोलियों को नहीं निकाला जा सका है।
आज निकाली जाएंगी गोलियां
सोमवार को आपरेशन कर गोलियां निकाली जाएगी। इस मामले में पंडरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच के आधार पर पुलिस ने संजय पांडे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस ने घटना स्थल और उक्त जमीन की जांच के लिए ट्रांसपोर्ट नगर भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान जमीन से जुड़े एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि जमीन बिक गया था पैसों का बंटवारा को लेकर विवाद हुआ था। यह गिरोह लंबे समय से इलाके में सक्रिय है और जमीन कब्जे के मामले उनके लिए नया व्यापार बन गए हैं।
दबदबा कायम करने का मामला
पुलिस का कहना है कि संदीप थापा और संजय पांडे पूरे इलाके में अपना दबदबा कायम करना चाहते हैं। ताकि वह खुलकर जमीन का काम कर सके। इससे पहले भी सुखदेव नगर इलाके में जमीन को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपितों की भी गिरफ्तारी जल्द होगी। पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज निकाला है और सत्यापन किया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान और कौन कौन से लोग मौजूद थे। |
|