LHC0088 • 5 hour(s) ago • views 971
इंसेट में आरोपित।
संवाद सहयोगी, जागरण. जसराना (फिरोजाबाद)। टूंडला की तरह पाढ़म के उप डाकघर में भी सरकारी धन का 1.11 करोड़ रुपये से अधिक के गबन का मामला पकड़ा गया है। इस मामले में पिछले वर्ष मई में निलंबित किए गए उप डाकपाल को पुलिस ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पिछले वर्ष मई में मामला सामने आने के बाद हुआ था निलंबित
टूंडला में रेलवे स्टेशन के समीप संचालित उप डाकघर में पिछले वर्ष जनवरी में ढाई करोड़ से अधिक का गबन पकड़ा गया था। जांच के बाद सहायक डाक अधीक्षक ने उप डाकपाल पर मार्च में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बाद में और कर्मचारियों के नाम सामने आए।
टूंडला पुलिस ने 14 दिसंबर को सात कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दो-तीन उप डाकघरों के बीच धनराशि के आपसी लेनदेन में गड़बड़ी का यह मामला सामने आने के बाद अन्य उप डाकघरों की भी जांच कराई गई थी। इस दौरान पाढ़म 1.11 करोड़ का गबन पकड़ा गया।
डाक निरीक्षक शिकोहाबाद ने शनिवार को दर्ज कराई थी प्राथमिकी
इस पर वहां तैनात रहे उप डाकपाल अवधेश सिंह निवासी मुहल्ला बंशी गौरी, थाना कोतवाली मैनपुरी को निलंबित कर दिया गया। शिकोहाबाद के डाक निरीक्षक अभय पाल सिंह को जांच दी गई। उन्होंने शनिवार को जसराना थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि आरोपित अवधेश सिंह को रविवार सुबह पाढ़म के बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया। |
|