Bihar Junior Resident Bharti 2026
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राज्य के चिकित्सा महाविद्यालयों और अस्पतालों में जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जूनियर रेजिडेंट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्टार्ट हो चुके हैं। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 6 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद्/ राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त MBBS डिग्री प्राप्त की हो।
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, महिला के लिए 40 वर्ष, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 40 साल, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए 42 वर्ष से ज्यादा न हो। दिव्यांग उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में 10 वर्ष की छूट दी गई है।
- आयु की गणना 7 जनवरी 2026 के अनुसार होगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता है। आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले bceceboard.bihar.gov.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर Online Application Forms में Online Portal of Junior Resident under Health Dept पर क्लिक करें।
- पहले मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
- Bihar Junior Resident Application Form 2026
- नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1445 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कुल पदों में से 35 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा। जिन उम्मीदवारों का चयन इस भर्ती के लिए होगा उनको 65000 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा। भर्ती का टेन्योर एक वर्ष के लिए होगा।
यह भी पढ़ें- NABARD Vacancy 2026: नबार्ड में डेवलपमेंट असिस्टेंट पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं अप्लाई |
|