मंच से गायब गौरव गौतम और भाजपा जिला अध्यक्ष का फोटो दिखा रहा भाजपा की गुटबाजी-जागरण
जागरण संवाददाता, पलवल। भाजपा में चल रही गुटबाजी अब खुलकर सामने आ रही है। रविवार को पलवल शहर की अनाज मंडी में आयोजित नव वर्ष मिलन समारोह कहने को तो एक सामाजिक मेल-मिलाप का कार्यक्रम था, लेकिन मंच से जो सियासी तीर चले, उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है। केंद्रीय राज्यमंत्री और फरीदाबाद लोकसभा से सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने बिना नाम लिए स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम पर तीखे हमले किए।
समारोह में गुर्जर ने अपने संबोधन में तल्ख लहजा अपनाते हुए शायरी का सहारा लिया। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, “कुछ लोगों का एजेंडा ही कृष्णपाल है। उन्होंने आगे जोड़ा कि कुछ लोगों का लहजा बताता है कि दौलत नई-नई है।“ उन्होंने यह भी कहा कि रिश्तों में गर्माहट बनाए रखिए, मौसम तो अभी और भी सर्द आने हैं। गुर्जर ने अपने समर्थकों से कहा कि यदि कोई आपके लिए दरवाजा बंद करता है, तो उसे यह एहसास जरूर कराएं कि दरवाजा बाहर से भी बंद हो सकता है।
जिलाध्यक्ष व स्थानीय विधायक को नहीं दिया निमंत्रण
कार्यक्रम से पहले ही पार्टी में मची गुटबाजी की चर्चाओं का बाजार गर्म था। जानकारी के अनुसार रैली के लिए पलवल से स्थानीय विधायक और खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम व उनके करीबी भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैसला को निमंत्रण नहीं दिया गया। यही नहीं मुख्य मंच के पोस्टर पर भी दोनों नेताओं के फोटो गायब रहे। समारोह में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से ही आने वाले हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपिन गोयल, राज्यमंत्री राजेश नागर भी नदारद रहे।
खुद की विधानसभा में आयोजित समारोह में खेल राज्यमंत्री गौरव गौतम का शामिल नहीं होना चर्चा का विषय बना रहा। आपसी फूट को लेकर समारोह में उनके समर्थक भी शामिल नहीं हुए। ऐसी चर्चा है कि इस समारोह के बाद दोनों नेताओं के बीच तल्खी बढ़ सकती है। शुक्रवार को शहर के ईश्वर नगर में आयोजित कार्यक्रम में गौरव गौतम के समर्थक पूर्व पार्षद कर्मवीर दलाल के अनाज मंडी में समारोह कर रहे नेताओं को शरारती कहने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
इनके जरिए कृष्णपाल गुर्जर ने दिखाई अपनी ताकत
रैली में कृष्णपाल गुर्जर ने बड़खल से विधायक धनेश अदलखा, फरीदाबाद एनआईटी से विधायक सतीश फागना, बल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा, होडल से विधायक हरेंद्र राम रतन, पूर्व विधायक दीपक मंगला, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक प्रवीण डागर, राम रतन व केहर सिंह रावत, नगर परिषद के चेयरमैन डा यशपाल समेत समर्थकों की भारी भीड़ की मौजूदगी में अपनी ताकत का एहसास कराया।
बीते महीने सामने आई थी गुटबाजी सामने
बता दें कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही पलवल जिले में सत्तारूढ़ पार्टी में गुटबाजी चरम पर है। दिसंबर,2025 में लघु सचिवालय में हुई दिशा की बैठक में कृष्णपाल गुर्जर ने नगर परिषद में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैसला के हस्तक्षेप पर उन्हें जमकर फटकार लगाई थी।
इसके कुछ दिन बाद ही होडल से विधायक हरेन्द्र राम रतन और जिला महामंत्री जय राम प्रजापति के बीच प्रसारित आडियो ने पार्टी की गुटबाजी को पूरी तरह से जनता के सामने ला दिया। विधायक हरेंद्र राम रतन ने आरोप लगाया था कि भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा उनकी अनदेखी की जा रही है और उनके विधानसभा में बिना उनसे पूछे कार्यक्रम किया जा रहे हैं। विधायक ने धरने पर बैठने की भी चेतावनी भी दी थी। |
|