search
 Forgot password?
 Register now
search

गणतंत्र दिवस पर रेलवे अलर्ट! दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में 22 से 26 जनवरी तक पार्सल बुकिंग बंद

Chikheang 12 hour(s) ago views 593
  

दिल्ली के लिए पार्सल सेवा पर रोक। फाइल फोटो



संवाद सूत्र, सहरसा। गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर 22 जनवरी से 26 जनवरी तक पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर मंडल अंतर्गत सभी स्टेशनों से दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी। रेलवे ने यह रोक लगायी है। यह नियम बिहार सहित दिल्ली के साथ नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर यह निर्णय लागू रहेगा।

रेलवे के अनुसार 23 से 26 जनवरी तक दिल्ली के किसी भी रेलवे स्टेशन पर पार्सल भेजने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसीलिए अन्य स्टेशन पर एक दिन पहले से पार्सल सेवा बंद करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

समस्तीपुर मंडल के वाणिज्य विभाग के अनुसार 26 जनवरी के बाद सुरक्षा स्थिति सामान्य होते ही दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग फिर से शुरू कर दी जाएगी। रेलवे ने यात्रियों और व्यापारियों से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करें और रेलवे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। इस अवधि में किसी भी प्रकार का पार्सल चाहे वह व्यावसायिक हो या व्यक्तिगत दिल्ली के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पार्सल सेवा पर रोक लगने से सहरसा, सुपौल, मधेपुरा सहित सीमांचल क्षेत्र पटना और आसपास के क्षेत्रों के व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और छोटे व्यवसायियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। बड़ी संख्या में व्यापारी दिल्ली के बाजारों में माल भेजने के लिए रेलवे पार्सल सेवा पर ही निर्भर रहते हैं। ऐसी परिस्थिति में एक सप्ताह के लिए उनका व्यवसाय प्रभावित रहेगा।
इन ट्रेनों में होती है दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग

15566/65 ललित ग्राम -सहरसा -नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
15279/80 सहरसा- आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस
12204/03 सहरसा - अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस
15529/30 सहरसा - आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- भागलपुर में ODF डबल प्लस की तैयारी पर उठ रहे सवाल, शहर के शौचालय अब भी बदहाल

यह भी पढ़ें- Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज आवेदनों पर अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, फटाफट करना होगा निपटारा
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154495

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com