LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 410
संवाद सहयोगी, मंडी अटेली। गांव सलीमपुर में दो युवकों के बीच हुए आपसी झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया। इस घटना में एक युवक को तेजधार हथियार से गंभीर चोटें आई हैं, जबकि दूसरे युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सलीमपुर निवासी हेमन्त व पंकज के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान पंकज पर हेमन्त ने तेजधार हथियार से हमला किया , जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पंकज के शरीर से काफी खून बहने लगा, जिसे देखकर मौके पर मौजूद लोग घबरा गए। स्वजनों व ग्रामीणों ने तुरंत उसे उठाकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर बताया। उधर, झगड़े के बाद हेमन्त ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने पर स्वजन ने उसे भी तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि झगड़े के कारणों का पता लगाया जा रहा है और दोनों युवकों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। |
|