एसएसपी पीयूष पाण्डेय। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर में घट रहे आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम व पुलिस की रात्रि गश्ती का बीती रात जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने औचक निरीक्षण किया।
देर रात शहरी क्षेत्र में निकले एसएसपी ने कई पुलिस वालों पर गाज गिरा दी। जिससे पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। एसएसपी सबसे पहले मरीन ड्राइव, स्टेशन चौक, जुगसलाई में सोते हुए मिले पीसीआर वैन के पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया, जबकि एक होमगार्ड चालक को विभाग से ही क्लोज कर दिया।
एसएसपी के इस निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आई, जिससे एसएसपी काफी गुस्से में नजर आए।
सोते हुए पाए गए एएसआई
उन्होंने पाया कि मरीन ड्राइव पर तैनात पीसीआर 11 में पदस्थापित एएसआई रौशन गुड़िया, हवलदार नंद लाल मुंडा एवं चालक हरेंद्र कुमार को वाहन खड़ा कर सोते हुए पाए। वहीं, स्टेशन चौक पर पीसीआर 9 में तैनात एएसआई संजय इंदुवार भी ड्यूटी के दौरान सोते पाए गए।
इसके अलावा जुगसलाई थाना की गश्ती वाहन में तैनात दारोगा तिर्की और हवलदार कृष्णा रजक को भी सोते हुए पाए। ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी पीयूष पांडेय ने सभी संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करते हुए लाइन क्लोज कर दिया।
वहीं, होमगार्ड चालक हरेंद्र कुमार को भी विभाग से क्लोज कर दिया गया है। एसएसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बता दें कि हाल के दिनों में शहर में रात को आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हुआ है। |
|