प्रतीकात्मक तस्वीर
संवाद सूत्र, जागरण लंभुआ (सुलतानपुर)। डेढ़ माह की बच्ची की टीकाकरण के बाद अस्पताल में मौत हो जाने पर परिवारजन ने एएनएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही केस दर्ज करने के लिए थाने में तहरीर भी दी है। सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम का गठित कर रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
लंभुआ के हिरावनपुर के विनीत मिश्र का आरोप है कि उनकी बच्ची का जन्म पांच दिसंबर काे हुआ था। 17 जनवरी को गांव में ही पंचायत भवन पर हो रहे टीकाकरण कार्यक्रम में आशा ने बच्ची को टीका लगाया था। बच्ची के घर पहुंचते ही उसके मुंह से झाग निकलने लगा।
उसे तत्काल स्थानीय सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल संदीप राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है।
तीन सदस्यीय टीम गठित
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भारत भूषण ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना की जांच के लिए जिला जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता की अध्यक्षता में एक टीम गठित की गई है।
इसमें सदस्य के रूप में महिला अस्पताल के सीएमएस एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके यादव तथा अधीक्षक स्थानीय सीएचसी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। |