ओटीटी पर छाई ये साउथ फिल्म (फोटो क्रेडिट- स्क्रीन शॉट)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्सर देखा जाता है कि वीकेंड से पहले ओटीटी पर एक न एक नया थ्रिलर रिलीज किया जाता है। हाल ही में साउथ सिनेमा की तरफ से एक नई फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया किया गया है, जो बीते साल सिनेमाघरों में आई थी। 2025 की बिगेस्ट साउथ ब्लॉकबस्टर ने सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस तक कमाल दिखाया था और अब ये ओटीटी पर धूम मचा रही है।
2 घंटे 17 मिनट की क्राइम थ्रिलर जॉनर वाली ये मूवी ओटीटी पर आते ही मस्ट वॉच बन गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यहां कौन सी फिल्म के बारे में जिक्र किया जा रहा है और ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी।
ओटीटी पर कमाल कर रही है साउथ फिल्म
जिस मूवी के बारे में इस लेख में बात की जा रही है वह एक सीरियल किलर की कहानी बयां करती है। एक इलाके में ऐसा शख्स है, जो महिलाओं को अपने झूठे प्यार के जाल में फंसाता है और उनको किडनैप करके मौत के घाट उतारता है। सूबे में ऐसी घटनाओं दिन पर दिन बढ़ रही हैं, जिसको मद्देनजर रखते हुए एक पुलिस ऑफिसर को इस केस की जांच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है।
यह भी पढ़ें- 1 घंटे 35 मिनट की साइकोलॉजिकल थ्रिलर Bone Lake अब Netflix पर, क्लाइमैक्स उड़ाता है होश!
चोर पुलिस का खेल काफी लंबा चलता है और वह सीरियल किलर उस पुलिस ऑफिसर को कई मौकों पर चकमा देता हुआ नजर आता है। ऐसे में क्या अंत में वह पुलिस वाला उस हत्यारे को पकड़ पाता है या नहीं उसके बारे में जानने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (SonyLiv) पर बीते 16 जनवरी को ऑनलाइन स्ट्रीम हुई फिल्म कलमकवल (kalamkaval) को देखना पड़ेगा।
मलयालम सिनेमा के मेगा सुपरस्टार ममूटी स्टारर कलमकवल ने अपनी बेहतरीन कहानी से हर किसी का दिल जीत लिया है। इस मूवी में ममूटी सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएं हैं और उन्होंने अपने दमदार अभिनय का लोहा एक बार फिर से मनवाया है।
कलमकवल की आईएमडीबी रेटिंग
ममूटी की कलमकवल की लोकप्रियता और खासियत का अंदाजा आप इसकी आईएमडीबी रेटिंग के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। आईएमडीबी की तरफ से कलमकवल को 7.5/10 की पॉजिटिव रेटिंग मिली है, जिसकी बदौलत ये मूवी ओटीटी पर मस्ट वॉच बन गई है। अगर आप भी क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं, तो कलमकवल आपको जरूर पसंद आएगी।
यह भी पढ़ें- Mammootty पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेता के परिवार के सदस्य का हुआ निधन |
|