LHC0088 • 7 hour(s) ago • views 947
कार्यक्रम में संबोधित करते भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौ. धर्मबीर सिंह।
संवाद सहयोगी, महेंद्रगढ़। ट्रेन से न केवल यात्रियों का समय बचेगा बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा। यह बात भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव कार्यक्रम के आयोजन पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते समय कही। इस अवसर पर विधायक कंवर सिंह यादव व एडीएम कनिका गोयल भी उपस्थित रहे।
सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कहा कि बाड़मेर–हावड़ा एक्सप्रेस के ठहराव से क्षेत्रवासियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे न केवल यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, छह आरोपी रंगे हाथों पकड़े; पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन और मिले अहम सबूत
केंद्र सरकार की जमकर की तारीफ
उन्होंने केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह इस क्षेत्र की लंबे समय से मांग थी जो उनके प्रयासों से पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने में यह अहम कदम है।
विधायक कंवर सिंह यादव ने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से महेंद्रगढ़ सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए जनता को बधाई दी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थें।
यह भी पढ़ें- दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ बलवान शर्मा पर घर में घुसकर जानलेवा हमला |
|