LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 733
धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dhurandhar Box Office Collection Day 46: फिल्म धुरंधर इन दिनों सिनेमाघरों में अपने अंतिम वक्त से गुजर रही है। कुछ दिनों बाद रणवीर सिंह स्टारर ये मूवी बड़े पर्दे से गायब हो जाएगी। इस दौरान बॉक्स ऑफिस पर भी धुरंधर का हाल बेहाल होना शुरू हो गया है। वीकेंड पर अच्छी खासी कमाई करने वाली धुरंधर अब सस्ते में सिमटने लगी है।
रिलीज के 46वें दिन धुरंधर का कलेक्शन धड़ाम से गिरा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि सोमवार को ये मूवी कितना बिजनेस कर पाई है।
धुरंधर ने 46वें दिन किया इतना कलेक्शन
बड़े पर्दे पर धुरंधर डेढ़ महीने का वक्त गुजार चुकी है और इसने दो महीने पूरे करने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, ठीक वैसे-वैसे धुरंधर का कमाई में कटौती दर्ज की जा रही है। रिलीज के 46वें दिन धुरंधर का कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रणवीर सिंह स्टारर इस स्पाई थ्रिलर सातवें सोमवार को महज 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि काफी कम है।
यह भी पढ़ें- धुरंधर को धुआं-धुआं कर देगी Border 2! चंद घंटों में एडवांस बुकिंग में कमा डाली भारी-भरकम रकम
हालांकि, दूसरे चश्मे से देखा जाए तो जहां राहु केतु और हैप्पी पटेल जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती दिख रही हैं, तो वहीं धुरंधर 46वें दिन करोड़ों में कमाई कर रही है तो ये बड़ी बात है। गौर किया जाए धुरंधर के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो अब वह 880 करोड़ के पार पहुंच गया है।
ऐसे में मेकर्स की उम्मीद होगी कि धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर 900 करोड़ के जादुई आंकड़े को छू सके। लेकिन जिस तरह से इसकी कमाई का सिलसिला चल रहा है। उसको मद्देनजर रखते हुए फिलहाल ऐसा होता हुआ मुश्किल नजर आ रहा है।
संडे के मुकाबले आई भारी गिरावट
बीते रविवार को धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमबैक करके दिखाया था, रिलीज के 45वें दिन मूवी की कमाई 4.25 करोड़ रही थी और 46वें दिन को ये आंकड़ा 1.50 करोड़ पर आ गया। ऐसे में सोमवार को धुरंधर के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये कारवां जारी रहने वाला है।
यह भी पढ़ें- Box Office: 6 फिल्मों के बीच वीकेंड पर हुआ महा क्लैश, कमाई में अव्वल निकली ये थ्रिलर |
|