हरिओम का फाइल फोटाे
संवाद सहयोगी, चांदपुर (बिजनौर)। चांदपुर कस्बे की ललता बिल्डिंग में महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ रह रहे फाइनेंस कंपनी के फील्ड आफिसर की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला स्वास्थ्य कर्मी उन्हें सीएचसी स्याऊ लेकर पहुंची। जहां चिकित्सक ने जांच के मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के स्वजन को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के गले पर निशान मिले हैं।
जनपद रायबरेली के थाना व तहसील लालगंज, ग्राम नकटवा निवासी 25 वर्षीय हरिओम सिंह पुत्र भोला सिंह कस्बे के नहटौर मार्ग स्थित बजाज फाइनेंस कंपनी में फील्ड आफिसर के पद पर कार्यरत थे। हरिओम पिछले एक वर्ष से स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ के पद पर कार्यरत हापुड़ निवासी युवती के साथ लिव इन रिलेशन शिप में रह रहे थे।
युवती रविवार की रात हरिओम को मुहल्लेवासियों की मदद से सीएचसी स्याऊ लेकर पहुंची थी। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित करते हुए घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने अस्पताल पहुंकर युवती से घटना की जानकारी ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि युवती ने बताया कि हरिओम के साथ लंबे समय से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। रविवार की रात में दोनों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह बाजार से सामान खरीदने चली गई थी। जब वापस लौटी तो उसे हरिओम पंखे से लटका हुआ था। पुलिस शीतल से घटना को लेकर पूछताछ में लगी है।
हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
मृतक हरिओम व उसके साथ रहने वाली युवती की जाति अलग-अलग है। हरिओम ठाकुर और महिला अनुसूचित जाति से है। घटना के समय दोनों ही घर पर मौजूद थे। आखिर ऐसा क्या हुआ कि हरिओम ने पंखे से लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी देश दीपक सिंह ने मृतक के गले पर निशान मिलने की बात कहते हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का सही कारण पता लगने की बात कही है। उन्होने घटना के संबध में तहरीर मिलने से इन्कार किया है। उधर, घटना की सूचना पर मृतक के स्वजन बिजनौर पहुंचे गए है। |
|