दरभंगा सीएम साइंस कालेज। जागरण
जागरण संवाददाता, दरभंगा। सीएम साइंस कालेज के लिए उत्साह से भरा सोमवार का दिन काफी खास रहा। इस दिन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आहूत विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिषद की बैठक में महाविद्यालय द्वारा प्रस्तावित कुल 18 बहुविषयक, कौशल-आधारित एवं रोजगारपरक पूर्णकालिक स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया।
यह उपलब्धि महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव कुमार मिश्र के अल्प किंतु सक्रिय और दूरदर्शी कार्यकाल की एक महत्वपूर्ण अकादमिक पहल के रूप में देखी जा रही है। उनके नेतृत्व में, सीमित संसाधनों के बावजूद, महाविद्यालय ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा बिहार राज्य उच्च शिक्षा परिषद के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध और ठोस प्रस्ताव विश्वविद्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
महाविद्यालय के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से शैक्षणिक परिषद का अनुमोदन मिलने से उत्साहित प्रधानाचार्य ने कहा कि कठिन प्रतिस्पर्धा के वर्तमान युग में सिर्फ पारंपरिक पाठ्यक्रम में डिग्री हासिल करना ही काफी नहीं होगा।
बल्कि, कुशल अभ्यर्थियों के चयन में कौशल विकास का पैमाना काफी अहम होगा, इसे ध्यान में रखते हुए इन पाठ्यक्रमों की रूपरेखा महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा गहन अकादमिक मंथन के बाद तैयार की गई, ताकि छात्रों को व्यावहारिक, कौशल-आधारित एवं रोजगारोन्मुख शिक्षा प्रदान की जा सके।
उन्होंने कहा कि नए पाठ्यक्रमों की स्वीकृति से सीएम साइंस कालेज जैसे एकल संकाय महाविद्यालय के लिए गैर पारंपरिक बहुविषयक पाठ्यक्रम संचालन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
यदि इन पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय की सक्षम वैधानिक निकायों से अंतिम स्वीकृति प्राप्त हो जाती है, तो यह सीएम साइंस कालेज के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर सिद्ध होगा तथा महाविद्यालय की अकादमिक पहचान को नई ऊंचाई प्रदान करेगा। |