माघ मेला को लेकर रामनगरी में उमड़ा रहा श्रद्धालुओं का ज्वार।
संवाद सूत्र, अयोध्या। माघ मेला के महत्वपूर्ण पर्व मौनी अमावस्या पर रविवार को उमड़े श्रद्धालुओं के ज्वार को रामनगरी से प्रयागराज भेजने के लिए के लिए रेलवे को तत्काल मांग पर चार मेला स्पेशल ट्रेनें संचालित करनी पड़ीं। इसका लाभ यह हुआ कि रामनगरी में श्रद्धालुओं का जमावड़ा नहीं होने पाया और उन्हें प्रयाग के लिए सुगमता से साधन मिल गया।
रेल प्रशासन ने दावा किया है कि चार मेला स्पेशल ट्रेनों से छह हजार श्रद्धालुओं ने यात्रा की है। इसके अतिरिक्त अन्य नियमित 36 ट्रेनों से 18 हजार श्रद्धालुओं ने अपने गंतव्य की यात्रा की है।
इस प्रकार रविवार को 24 हजार श्रद्धालुओं को रेलवे की ओर से यात्रा सुविधा का लाभ मिला। माघ मेला को लेकर रेलवे की ओर से अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।
रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त वाणिज्यिक कर्मियों की तैनाती की गई है, जो श्रद्धालुओं के पास जाकर टिकट उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें यात्रा से संबंधित आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। रेलवे सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं।
मौनी अमावस्या के बाद सोमवार को भी रामनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े, जिन्हें संभालने में पुलिस को भी पसीना छूट गया। जगह-जगह बैरियर भी लगाए गए हैं। पाबंदियों के चलते स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जाम की स्थिति भी देखने को मिली, जिसमें एंबुलेंस तक फंसी रही। माघ मेला आगामी 23 जनवरी को बसंत पंचमी पर चलेगा। इस बीच सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वाहनों के अनावश्यक आवागमन पर रोक लगानी पड़ी।
सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी ने भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रमुख मंदिरों एवं स्नानघाट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को उन्होंने सतर्क रहने की हिदायत दी। |
|