हिसार में मृत गोवंश के खालों का काला कारोबार (प्रतिकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार के मृत गोवंश की खालें जब कलकत्ता तक का सफर तय करने लगीं, तो गो-रक्षकों की सजगता ने इस व्यापार का भंडाफोड़ कर दिया। दरअसल, तीन दिन पहले यूपी के रामपुर में मृत गोवंश की खालों से भरा ट्रक पकड़ा गया था, जिसके बाद मामले की जांच हिसार के नगर निगम तक पहुंची।
सोमवार को रामपुर (यूपी) की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम जांच के सिलसिले में हिसार नगर निगम पहुंची। यहां अतिरिक्त निगम आयुक्त से मृत पशुओं के उठान, निस्तारण और उससे जुड़े ठेके को लेकर सवाल-जवाब हुए। टीम ने निगम द्वारा जारी वर्कऑर्डर की प्रतियां लीं और दस्तावेजों की बारीकी से पड़ताल की।
गोशालाओं का निरीक्षण, हर कड़ी की जांच
पुलिस जांच दल ने गांव ढंढूर स्थित हड्डारोड़ी, गोअभयारण्य और कुछ गोशालाओं का निरीक्षण किया। हड्डारोडी में जहां मृत पशुओं की खाल उतारी जाती है, वहां पर स्थिति देखी, उन स्थलों की स्थिति को परखा गया। रिकॉर्ड और हकीकत के बीच की दूरी नापी गई और टीम जानकारी जुटाकर लौट गई।
जांच स्पेशल आपरेशन ग्रुप को सौंपी गई
पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप सदस्य के अनुसार, रामपुर (यूपी) में तीन दिन पहले रात के समय गो-रक्षकों ने खालों से भरे ट्रक को पकड़ा था। मौके पर खूब हंगामा हुआ। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया और जांच स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को सौंपी। पूछताछ में सामने आया कि ट्रक में लदी खालें हिसार के एक ठेकेदार की है। यहीं से जांच की दिशा हिसार की ओर मुड़ी और पुलिस की स्पेशल टीम जांच के लिए हिसार आई।
कलकत्ता-जालंधर तक खाल का कारोबार
तेलियान पुल क्षेत्र निवासी ठेकेदार प्रतिनिधि विक्की ने बताया कि नगर निगम से मृत पशु उठाने का टेंडर परिचित ने लिया हुआ है। मृत पशुओं को पहले वाहन भेजकर उठाया जाता है, फिर हड्डारोड़ी में लाया जाता है, जहां उनकी खाल उतारी जाती है। गोशालाओं से भी मृत पशु लाए जाते हैं। पांच-छह महीने में एकत्र खालें ट्रक में लोड कर कलकत्ता और जालंधर भेजी जाती हैं। चार दिन पहले कलकत्ता के लिए रवाना ट्रक रामपुर में पकड़ा गया। इसलिए पुलिस जांच के लिए हिसार आई है। उन्हें दस्तावेज दिखा दिए है।
स्पेशल टीम के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने बताया कि नगर निगम के रिकॉर्ड की जांच की गई है। निगम द्वारा मृत पशु उठाने का टेंडर दिया गया है। हड्डारोड़ी जहां खाल उतारी जाती है, वहां का निरीक्षण भी किया है। इसके अलावा गोशाला का भी निरीक्षण किया। टेंडर से जुड़े दस्तावेजों की प्रतियां ली गई हैं और जांच कर रहे है।
2022-23 में गोमांस तस्करी का खुलासा
साल 2022-23 में रोहतक के मदीना टोल पर गोमांस से भरी गाड़ी पकड़ी गई थी। पूछताछ में चालक ने हिसार के ढंढूर का नाम लिया था। हड्डारोड़ी क्षेत्र में पशु मांस और हड्डियां बिखरी मिली थीं, जिनके सैंपल जांच को भेजे गए थे।
2025 से 2030 तक का वर्क ऑर्डर, 28 लाख जमा
नगर निगम ने फरवरी 2025 से फरवरी 2030 तक मृत पशु उठाने का टेंडर जारी किया हुआ है। इसके तहत ठेकेदार द्वारा करीब 28 लाख रुपये निगम में जमा कराए गए हैं। वर्क ऑर्डर रवि कुमार के नाम से बताया जा रहा है। |
|