संवाद सूत्र, लालगंज। लालगंज के करताहा थाना क्षेत्र के करताहा बुजुर्ग की नवविवाहिता सरिता प्रकाश की हत्या का मामला के बाद लालगंज थाना क्षेत्र के युसूफपुर पंचायत अंतर्गत पीड़ापुर गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता की हत्या कर शव को गायब कर दिए जाने का आरोप लगाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग आनन-फानन में बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां घर बंद मिला और ससुराल के सभी सदस्य फरार पाए गए। पिड़िता की पहचान श्री लता के रूप में हुई है जो मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के वासदेवपट्टी गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी करीब एक वर्ष पूर्व पीड़ापुर गांव निवासी रमेश राय के पुत्र शिवम कुमार से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी।
शादी के बाद दंपती को एक बच्ची भी हुई थी। मृतका के मायके पक्ष का आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले नद रुपये और मोटरसाइकिल की मांग को लेकर श्री लता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी अक्सर फोन कर अपने साथ हो रहे अत्याचार की जानकारी देती रहती थी।
परिजनों के अनुसार, 19 जनवरी को अचानक उन्हें एक फोन कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी श्री लता की हत्या कर शव को कहीं फेंक दिया गया है। यह सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे तुरंत पीड़ापुर गांव स्थित ससुराल पहुंचे। वहां पहुंचने पर देखा कि घर में ताला लटका हुआ है और ससुराल के सभी सदस्य घर बंद कर फरार हो चुके हैं।
इसके बाद मामले की सूचना तत्काल लालगंज थाना की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घर की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। घटना के बाद पीड़ापुर गांव में दहशत का माहौल है, वहीं मृतका के मायके में मातम पसरा हुआ है।
परिजन दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में लालगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मायके पक्ष के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। |
|